Animal Actor Ranbir Kapoor Got Daughter Raha Kapoor Name Tattooed On His Neck

Ranbir Kapoor Movie Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ऐसे में रणबीर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं फिल्म के अलावा रणबीर अपने नए टैटू को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं. जिसकी झलक हाल ही में ‘एनिमल’ फिल्म के प्रमोशन इवेंट में देखने को मिली.
रणबीर कपूर ने बनवाया राहा के नाम का टैटू
दरअसल हाल ही में रणबीर कपूर अपनी फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ अनस्टॉपेबल विद एनबीके चैट शो में पहुंचे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर अपनी गर्दन पर बना नया टैटू फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिए. रणबीर कपूर ने ये टैटू कॉलर बोन बनवा है. दरअसल टैटू में एक्टर ने अपनी बेटी राहा का नाम लिखवाया है. इसलिए ये टैटू उनके लिए बहुत ही स्पेशल है.
Ranbir Kapoor got a tattoo of Raha’s name on his shoulder ❤️ #UnstoppableWithNBKpic.twitter.com/SvJjJ0PO48
— RKᴬ (@seeuatthemovie) November 24, 2023
नवंबर में एक साल की हुई है राहा कपूर
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की है. ये स्टार कपल पिछले साल यानि साल 2022 के नवंबर में राहा के पेरेंट्स बने थे. अब राहा एक साल की हो चुकी है. दोनों ने राहा का पहला बर्थडे काफी गैंड तरीके से सेलिब्रेट किया था.
बॉबी देओल के किरदार ने मचाया बवाल
वहीं बात करें फिल्म ‘एनिमल’ की तो इसमें रणबीर कपूर एक ग्रे शेड किरदार निभा रहे हैं. जिसको लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. वहीं बॉबी देओल भले ही ट्रेलर में कुछ सेकेंड्स के लिए नजर आए हो, लेकिन उनकी मौजूदगी ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply