खेल

Pakistan Cricket Board Appointed Umar Gul And Saeed Ajmal Fast And Spin Bowling Coach For Australia And New Zealand Series

PCB Bowling Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड में वर्ल्ड कप 2023 के बाद काफी ज़्यादा बदलाव देखने को मिले थे, जिसमें टीम के पूर्व बॉलिंग कोच मॉर्ने मार्कल का इस्तीफा भी शामिल है. अब पाक टीम की ओर से ऐसे खिलाड़ी को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है, जिसके ऊपर चीटिंग यानी बेईमानी का आरोप लग चुका है. दरअसल पाकिस्तान ने पूर्व स्पिनर सईद अजमल को पुरुष टीम का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है. इसके अलावा उमर गुल तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किए गए हैं. 

सईद अजमल का करियर खत्म होने की सबसे बड़ी वजह उनका विवादित एक्शन रहा. इसके अलावा अजमल को पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के फैंस का कट्टर दुशमन माना जाता है क्योंकि उन्होंने एशिया कप में सचिन को वनडे में आखिरी बार आउट किया था. अजमल को अक्सर सचिन तेंदुलकर के बारे में उलटे-सीधे बयान देते देखा गया है. अजमल वनडे में नंबर वन गेंदबाज़ रह चुके हैं. 

वहीं उनके बॉलिंग कोच बनने की बात करें तो अजमल और उमर गुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक होने वाली टेस्ट सीरीज़ और उसके बाद 12 से 21 जनवरी, 2024 के बीच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ के लिए काम करेंगे. सईज अजमल पहली बार पाकिस्तान टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच काम करेंगे. वहीं, उमर गुल पहले भी पुरुष टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ी के कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं. इसके अलावा उमर गुल ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका अदा की थी. 

इसके अलावा उमर गुल ने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए गेंदबाज़ी कोच की भूमिका अदा की है. वहीं सईज अजमल ने पीएसएल में इस्मालाबाद यूनाइटेड के लिए स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका अदा की है. 

बता दें सईद अजमल और उमर गुल दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. सईज अजमल पाकिस्तान के लिए 2008 से 2016 के बीच खेले हैं, जबकि उमर गुल ने 2003 से 2016 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया है.   

 

ये भी पढ़ें…

Pro Kabaddi League 2023: दो दिसंबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी का रोमांच, जानें इस लीग से जुड़ी सभी खास बातें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button