Pakistan Cricket Board chief Mohsin Naqvi assures Karachi Lahore stadiums ready for Champions Trophy latest sports news

PCB Chief Mohsin Naqvi Reaction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन इससे पहले अधूरे स्टेडियम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान के कराची और लाहौर जैसे प्रमुख स्टेडियम में निर्माण कार्य जारी है, अब तक पूरा नहीं हो सका है. जिसके बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या टूर्नामेंट शुरू होने तक स्टेडियम निर्माण का काम पूरा हो जाएगा? बहरहाल इस सवाल का जवाब दिया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने. मोहसिन नकवी ने बताया इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जाएगा.
‘सीमापार से लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में स्टेडियम अधूरे हैं..’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि निर्धारित समय तक इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मोहसिन नकवी ने कहा कि सीमापार से लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में स्टेडियम अधूरे हैं, इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से शिफ्ट कर देना चाहिए. लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि यह परेशानी का सबब नहीं है. हमारे स्टेडियम ट्राइ-सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 7 फरवरी को लाहौर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, तब तक यह स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
‘कराची स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के निर्माण कार्य में…’
साथ ही मोहसिन नकवी ने कहा कि कराची स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के निर्माण कार्य में थोड़ा समय लगेगा. यह काम टूर्नामेंट के बाद भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 16 तारीख को लाहौर में आयोजित किया जाएगा. कुछ टीमों के व्यस्त यात्रा कार्यक्रम के कारण आईसीसी या हमारे लिए कप्तानों का सम्मेलन या फोटोशूट संभव नहीं होगा. हमने आईसीसी से कहा है कि वह हमें मेजबान देश को दिए जाने वाले सामान्य टिकट और पास उपलब्ध कराने से परहेज करे.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: महज 6 गेंदों पर साकिब महमूद ने पलट दी बाजी, दूसरे ओवर में हुआ जबरदस्त ड्रामा!