Pakistan Cricket Team Player Shadab Khan On IND Vs PAK World Cup 2023 Latest Sports News | World Cup 2023: पाकिस्तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा

Shadab Khan On IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल का एलान हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा,. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, इस बीच पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने भारत-पाक मैच और वर्ल्ड कप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, अब तक वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तानी टीम कभी भी टीम इंडिया को नहीं हरा सकी है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने हमेशा पाकिस्तान को हराया है.
‘हम भले भारत के खिलाफ मैच हार जाए, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना पसंद करेंगे’
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने कहा कि हम भले भारत के खिलाफ मैच हार जाए, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि हम यह कतई नहीं चाहेंगे कि भारत के खिलाफ मैच जीत जाए, लेकिन वर्ल्ड कप हार जाए. वर्ल्ड कप जीतना हमारी प्राथमिकता है, ना कि भारत को हराना… साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, हम जानते हैं कि स्टेडियम में मैच देख रहे फैंस हमारे खिलाफ रहेंगे, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामने 15 अक्टूबर होगा.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कब किसके खिलाफ खेलेगी?
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इसके बाद तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-