खेल

Reaction Of Australian Media And Former Players After The Defeat In The Second Test Match Against India

IND vs AUS 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी टीम पर जमकर भड़ास निकाली. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दिल्ली टेस्ट में टीम की हार को शर्मनाक करार दिया जबकि इस मैच के दौरान कमेन्ट्री कर रहे मार्क वॉ का मानना है कि यह हार ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी नुकसान पहुंचाने वाली है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि मेहमान टीम के पास दिल्ली टेस्ट मैच जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन टीम चूक गई.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अलावा कंगारू टीम हार के बाद पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर आ गई है. यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी टीम की हार से बेहद निराश दिखे. उन्होंने कहा कि मैच हमारी मुठ्ठी में था, लेकिन हमने गंवा दिया.

एलन बॉर्डर और मार्क वॉ के बाद मैथ्यू हेडन ने भी अपनी भड़ास निकाली है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने कहा कि ऐसी पिचों पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्वीप शॉट खेलना खराब विकल्प नहीं है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आखिर खेलना कैसे है… जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप की कोशिश में अपना विकेट गंवाया, वह काफी निराशाजनक है.

टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे

गौरतलब है कि इस जीत के बाद टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के आखिरी दोनों मैचे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इंदौर के बाद सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS ODI Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, जानिए क्या है वजह

IND vs AUS: दिल्ली में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भड़के मैथ्यू हेडन, कहा- स्वीप खराब विकल्प नहीं, लेकिन…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button