खेल

Ipl 2024 Oldest And Youngest Player Ms Dhoni Csk Angkrish Raghuvanshi Kkr

IPL 2024: आईपीएल 2024 एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग का पहला मैच खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग इसलिए भी एक रोमांचक लीग है क्योंकि यहां कभी-कभी दिग्गज खिलाड़ियों का अनुभव धरा का धरा रह जाता है, वहीं कई बार युवा खिलाड़ी अपनी टीम को मैच जिता कर ले जाते हैं. पिछले सीजन रिंकू सिंह ने भी इसी तरह 5 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. तो आइए आईपीएल 2024 में खेलने वाले एक सबसे उम्रदराज और एक सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में जानते हैं.

आईपीएल 2024 का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो बहुत लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं. इन्हीं में से एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी है. धोनी की उम्र अभी 42 साल है और वो सबसे पहले सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हुए हैं. इस लंबे सफर में उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का चैंपियन बनाया है. उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आज तक आईपीएल में 250 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38.79 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं. ‘कैप्टन कूल’ ने इंडियन प्रीमियर लीग में 24 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं और धोनी इस लीग के इतिहास के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं. उन्होंने आज तक विकेट के पीछे से 180 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

आईपीएल 2024 का सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल 2024 के सबसे युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी हैं, जिनका जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ था. उन्हें 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. अंगकृष 2022 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 2022 के विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे. अंगकृष ने उस समय 6 मैचों में 46.33 की औसत से 278 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार, कौन मारेगा बाजी?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button