विश्व

Pakistan Election Results 2024 Marriyum Aurangzeb Pakistan Muslim League N PTI Imran Khan

Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के परिणाम आ जाने के बावजूद अबतक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. इसकी मुख्य वजह यहां किसी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं हुई है. फिलहाल सभी पार्टियां अपनी सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. जारी जद्दोजहद के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की महिला नेता मरियम औरंगजेब का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रही है. मरियम के इस स्पीच से पाकिस्तान की सियासत काफी गरमा गई है.

मरियम औरंगजेब का विवादास्पद बयान

पाकिस्तान की दैनिक अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, करीब 10 साल पहले 2014 में इमरान खान और उनके पार्टी के सदस्यों का सिर कलम कर देना चाहिए था. इस पल के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

2023 में जनता को भड़काया 

मरियम औरंगजेब यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, इमरान और पीटीआई के लोगों ने 9 मई 2023 में सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काया और देश में कई जगहों पर हिंसा करवाई. इन लोगों ने देश को लूटकर बर्बाद कर दिया है. 

2014 की घटना को मरियम ने किया याद

मरियम औरंगजेब ने 2014 की घटना को भी साझा किया. उन्होंने कहा 2014 में चीन के सदर (शी जिनपिंग) आने वाले थे. तब इन लोगों ने (पीटीआई समर्थक) पीटीवी और रेडियो पाकिस्तान पर जो हमला किया था, इसके लिए इनका सिर कलम कर दिया जाना चाहिए था.

मरियम औरंगजेब ने पीटीआई पर लगाया बड़ा आरोप 

मरियम ने कहा, पीटीआई समर्थकों ने डी चौक पर कब्रें खोदी थीं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कामकाज में भी विघ्न डालते हुए बंद करवा दिया था. इसके बाद उन्होंने जनादेश चोरी की. इन्हीं लोगों की वजह से पाकिस्तान दिवालिया हो गया. 

वह भी पढ़ें- नहीं सुधर रहा चीन, सीमा पर चली नापाक चाल, विवादित क्षेत्र में बसा दिए 3 गांव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button