विश्व

Pakistan Election Updates Latest seat calculations which party is ahead in National Assembly and Provincial Assembly see full data

Pakistan Election Updates: पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए मतदान के बाद से लगातार वोटों की गिनती जारी है. अभी तक नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली के परिणाम घोषित नहीं पाए हैं. चुनाव परिणाम में देरी को लेकर भी पाकिस्तान में भारी बवाल मचा हुआ है. पीटीआई समेत कई पार्टियों ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया है. 

मतदान के दौरान छिटपुट राजनीतिक हिंसा और खैबर पख्तूनख्वा में घातक आतंकवादी हमले के बीच सरकार को इंटरनेट और मोबाइल शटडाउन लेना पड़ा था. 17,816 निर्दलीय और पार्टी-संबद्ध उम्मीदवारों ने 265 नेशनल असेंबली, 296 पंजाब असेंबली, 130 सिंध असेंबली, 113 खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और 51 बलूचिस्तान सीटों समेत कुल 855 सीटों पर चुनाव लड़ा.

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली और विधानसभा असेंबली के आंकड़े-





























पार्टी/ निर्दलीय नेशनल असेंबली पंजाब विधानसभा सिंध विधानसभा बलूचिस्तान विधानसभा केपी विधानसभा
पीटीआई समर्थित निर्दलीय 94 116 11 0 83
 पीएमएल-एन 77 137 0 10 5
पीपीपी 54 10 84 11 4
एमक्यूएम-पी 17 0 28 0 0
निर्दलीय 6 22 3 5 8
JUI-एफ 4 0 0 10 7
पीएमएल 3 7 0 0 0
आईपीपी 2 1 0 0 0
बीएनपी 2 0 0 2 0
पीएमएल-जेड 1 1 0 0 0
एमडब्लूएम 1 0 0 0 0
पीएनएपी 1 0 0 0 0
बपतिस्मा 1 0 0 4 0
पीकेएमएपी 1 0 0 0 0
एनपी 1 0 0 3 0
टीएलपी 0 1 0 0 0
एएनपी 0 0 0 2 1
हक दो तहरीक बलूचिस्तान 0 0 0 1 0
पीएनएपी 0 0 0 0 0
जीडीए 0 0 3 0 0
जमात-ए-इस्लामी 0 0 2 1 3
पाकिस्तान राह-ए-हक पार्टी 0 0 0 1 0
बीएनपी-ए 0 0 0 1 0
पीटीआई-पी 0 0 0 0 2
एनडीएम 0 0 0 0 0

पाकिस्तान चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो जियो न्यूज के मुताबिक, अभी तक नेशनल असेंबली चुनाव में पीटीआई को सबसे अधिक 97 सीट, पीएमएल-एन को 72 सीट और पीपीपी को 53 सीट मिली है. बाकी 42 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार या अन्य छोटी पार्टियां आगे चल रही हैं.

पाकिस्तान के विधानसभा चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को पंजाब में 116, सिंध में 11, बलूचिस्तान में 0 और केपी में 83 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को पंजाब में 10, सिंध में 84, बलूचिस्तान में 11 और केपी में 04 सीट मिलती दिख रही है. 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन को पंजाब में 137, सिंध में 0, बलूचिस्तान में 10 और केपी में 05 सीट मिलती दिख रही है. बाकी सीटों पर अन्य छोटी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

नोट- आंकड़े जियो न्यूज की वेबसाइट से लिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः PTI Protest in UK: मैनचेस्टर से वॉशिंगटन तक सुनाई देगा पाकिस्तान चुनाव में धांधली का शोर, इमरान खान की PTI करेगी प्रदर्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button