विश्व

Pakistan Ex PM Imran Khan Disqualified By Pakistan Election Commission

Imran Khan Disqualified By Election Commission: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर वहां के चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. उन्हें पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस बाबत पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी की है. 5 अगस्त 2023 के अदालत के एक फैसले को देखते हुए इमराम खान पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है.

इमरान खान को पाकिस्तान के इलेक्शंस एक्ट, 2017 की धारा 167 के तहत भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया था और उन्हें तीन साल साधारण कारावास की सजा सुनाई गई. उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, इमरान खान को पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 63(1) (एच) के साथ चुनाव अधिनियम 2017 की धारा 232 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है.

तोशाखाना मामले में इमरान खान को हुई है जेल

बता दें कि इस्लामाबाद की एक अदालत की ओर से तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. खान ने मामले में उन्हें दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए मंगलवार को कहा कि एक पक्षपातपूर्ण जज का फैसला उचित प्रक्रिया और निष्पक्ष सुनवाई के चेहरे पर तमाचा और न्याय का घोर उपहास है.

तीन साल की सजा पाने वाले इमरान खान फिलहाल अटक जेल में हैं. उन्होंने अपने वकीलों ख्वाजा हारिस और गौहर अली खान के जरिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी दोषसिद्धि और तीन साल जेल की सजा के खिलाफ याचिका दायर की है.

9 अगस्त को हाई कोर्ट में सुनवाई

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने विदेशी मीडिया पत्रकारों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर घोषणा की है कि अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और इसे बुधवार (9 अगस्त) को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

क्या है तोशाखाना मामला?

पाकिस्तान में तोशाखाना एक विभाग है, जहां देश के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान विदेशी अधिकारियों की ओर से सरकारी अधिकारियों को सौंपे गए उपहार रखे जाते हैं. इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर सेवाएं देते समय तोशाखाना से अपने पास रखे गए उपहारों का विवरण और उनकी कथित बिक्री से प्राप्त धन का ब्यौरा जानबूझकर छुपाया. वह देशभर में लगभग 140 मुकदमों का सामना कर रहे हैं, जिनमें उन पर आतंकवाद, हिंसा, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या जैसे आरोप लगाए गए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- Imran Khan: ‘न्याय का उपहास’, सजा के खिलाफ इमरान खान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button