खेल

SA Vs NED Match Preview Dharmsala Weather Update Pitch Report Possible Playing 11

SA vs NED Match Report: वर्ल्ड कप 2023 में आज (17 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टक्कर है. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. यहां पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है. आज का मौसम भी इसी तरह का रहने वाला है. ताजा अपडेट यह है कि धर्मशाला में बारिश की पूरी-पूरी संभावना जाहिर की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि बारिश के कारण मैच पूरी तरह से धुल सकता है. 

यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में यहां दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ मैच लो स्कोरिंग था. अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 156 रन पर ऑल आउट हो गई थी. यहां बांग्लादेश ने आसानी से जीत हासिल की थी. उधर, इंग्लैंड-बांग्लादेश मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 364 रन जड़ डाले थे. इंग्लैंड को यहां 137 रन से जीत मिली थी.

कैसी होगा पिच का मिजाज?
यह मैदान गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देता रहा है. यहां की पिच स्पिन बॉलर्स को तो मदद देती ही है, साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां मूवमेंट होता है. बाउंड्रीज़ छोटी होने के कारण बल्लेबाज चौक-छक्के भी खूब लगाते हैं. कुल मिलाकर यह एक परफेक्ट क्रिकेट ग्राउंड है. पिच का मिजाज आज भी वैसा ही रहेगा, जैसा पिछले दो मैचों में देखने को मिला था.

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
दोनों टीमों में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. दक्षिण अफ्रीका तबरेज शम्सी की जगह जेराल्ड कोएत्जी को मौका दे सकती है. उधर, नीदरलैंड्स की टीम में लोगन वान बीक की वापसी हो सकती है. वान बीक पिछले मैच में इंजरी के कारण बाहर बैठे थे. वह इस मैच में रेयान क्लाइन की जगह ले सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा, रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी.

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कोलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएल्फ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक/रेयान क्लाइन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.

यह भी पढ़ें…

ENG vs AFG: कोहली इफेक्ट! नवीन-उल-हक ने बटलर को बोल्ड किया तो झूम उठा पूरा स्टेडियम; देखें वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button