विश्व

Pakistan Former Pm Imran Khan Aka PTI President Assassination Case 3 More Suspects Arrested

Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के अध्यक्ष पर पिछले साल आजादी-हकीकी मार्च के दौरान गोली मारी गई थी. इस जानलेवा हमले में इमरान खान को गोलियां मारी गई थी. इस मामले की जांच में पाकिस्तान पुलिस ने सोमवार (16 जनवरी) को जानकारी दी कि हमले से जुड़े तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस ने बताया कि दो पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं- मुदस्सर नजीर और अहसान अली को गुजरांवाला डिवीजन से उनके सोशल मीडिया पोस्ट की मदद से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा दूसरे संदिग्ध आरोपी तैयब बट को पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद नावेद के इस्तेमाल किए हथियार को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

आजादी-हकीकी मार्च के दौरान मारी गई गोली

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को 3 नवंबर को दाहिने पैर में गोली लगी थी. हमले के वक्त वो पाकिस्तान के वजीराबाद क्षेत्र में मिड टर्म इलेक्शन कराने के लिए आजादी-हकीकी मार्च को लीड कर रहे थे. वो मार्च के दौरान एक कंटेनर-माउंटेड ट्रक पर दूसरे लोग के साथ खड़े थे. पाकिस्तान का वजीराबाद क्षेत्र लाहौर से 150 किमी दूर है. पुलिस ने पहले मुख्य संदिग्ध मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार किया था, जिसने अपने चचेरे भाई वकास के साथ पूर्व पीएम इमरान खान पर गोलियां चलाई थीं. नावेद न्यायिक रिमांड पर है, जबकि वकास फिजिकल रिमांड पर जेआईटी की हिरासत में है.

news reels

हत्या कराने के पीछे ताकतवर लोग थे

पुलिस के मदद से गिरफ्तार तीन नए गिरफ्तार संदिग्धों को एक आतंकवाद विरोधी अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन दिन की रिमांड के लिए संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की हिरासत में दे दिया. इमरान खान ने हाल ही में आरोप लगाया था कि जेआईटी के सदस्यों पर उनके खिलाफ हत्या की साजिश की जांच के निष्कर्षों से खुद को दूर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. इमरान खान ने दोहराया कि “मेरी हत्या कराने के पीछे ताकतवर लोग थे. उनकी पार्टी ने दावा किया है कि इमरान खान को मारने के लिए तीन शूटर भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें:Australia: गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए की ऐसी प्लानिंग, पुलिस को खोजने के लिए खर्च करने पड़ गए 25 हजार डॉलर, जानें पूरा मामला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button