विश्व

Pakistan Govt Blame Bajrang Dal And Vishwa Hindu Parishad On Nuh Haryana Violence

Pakistan On Haryana Violence: हरियाणा के मेवात और नूंह में हुई हिंसा पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने सोमवार (7 अगस्त) को नूंह हिंसा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसके लिए भारत को भी गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना होगा.

मुमताज जहरा बलूच ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू समर्थक संगठन भारत में रहने वाले मुसलमानों को डराने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो मुसलमानों पर हिंसा कर रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है.

मणिपुर के घटना पर भी प्रतिक्रिया
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने हाल में हुए मणिपुर के घटना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भारत के साथ रिश्तों पर पीएम शहबाज शरीफ की बातचीत की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण तरीके पर विश्वास रखता है. हम अपने पड़ोसियों के साथ आपसी सम्मान और इंटरनेशनल लॉ के अनुसार ही शांति वार्ता चाहता है. उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की घटना पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चिंताजनक है.

मस्जिद में आग लगा दी गई
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते की 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें गुरुग्राम की एक मस्जिद में आग लगा दी गई थी. इस हमले में एक इमाम की मौत हो गई थी. इस पर हरियाणा सरकार ने दंगे में शामिल लोगों को चिह्नित करके उनके घर और दुकानों पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया. हालांकि, इसके बाद हाई कोर्ट ने बुलडोजर चलाने के फैसले पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें:Bangladesh Quran Burning: स्वीडन से 4 कदम आगे निकला ये मुस्लिम देश! 1 या 2 नहीं बल्कि 45 कुरान को किया आग के हवाले, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button