Pakistan Govt Blame Bajrang Dal And Vishwa Hindu Parishad On Nuh Haryana Violence

Pakistan On Haryana Violence: हरियाणा के मेवात और नूंह में हुई हिंसा पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने सोमवार (7 अगस्त) को नूंह हिंसा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसके लिए भारत को भी गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना होगा.
मुमताज जहरा बलूच ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू समर्थक संगठन भारत में रहने वाले मुसलमानों को डराने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो मुसलमानों पर हिंसा कर रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है.
मणिपुर के घटना पर भी प्रतिक्रिया
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने हाल में हुए मणिपुर के घटना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भारत के साथ रिश्तों पर पीएम शहबाज शरीफ की बातचीत की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण तरीके पर विश्वास रखता है. हम अपने पड़ोसियों के साथ आपसी सम्मान और इंटरनेशनल लॉ के अनुसार ही शांति वार्ता चाहता है. उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की घटना पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चिंताजनक है.
🔴 Live link for viewing Spokesperson’s Weekly Press Briefing:https://t.co/aZHY30Bimf pic.twitter.com/MdKzY0bDJM
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) August 7, 2023
मस्जिद में आग लगा दी गई
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते की 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें गुरुग्राम की एक मस्जिद में आग लगा दी गई थी. इस हमले में एक इमाम की मौत हो गई थी. इस पर हरियाणा सरकार ने दंगे में शामिल लोगों को चिह्नित करके उनके घर और दुकानों पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया. हालांकि, इसके बाद हाई कोर्ट ने बुलडोजर चलाने के फैसले पर रोक लगा दी.