Laxmi Aarti Om Jai Lakshmi Mata Aarti Worshiping At Home On Friday Solves The Problem Of Money

Maa Laxmi Aarti: शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना करने से घर में सुख-शांति आती है, और धन की देवी मां लक्ष्मी आपके घर अपनी कृपा से भर देती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. ऐसा माना जाता है इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना के साथ उनकी आरती करने से मां लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न हो जाती है. मां लक्ष्मी की आरती के बिना उनकी पूजा पूरी नहीं मानी जाती. यहां जानिए लक्ष्मी माता की आरती की लिरिक्स इन हिंदी.
मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
धन और सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी को माना गया है. मां लक्ष्मी भगवार विष्णु के साथ क्षीर सागर में साथ निवास करती हैं. इनकी पूजा के लिए शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. रोज सुबह-शाम मां लक्ष्मी की आरती करनी चाहिए. अगर रोज आप नहीं कर सकते तो शुक्रवार और गुरुवार के दिन तो जरूर लक्ष्मी जी की आरती करें.
Panchak June 2023: जून में पंचक कब है? जानें पंचक की सही डेट, पंचक में इस काम को भूलकर भी ना करें
मृत्यु से ठीक पहले हर व्यक्ति को दिखती हैं ये चीजें, शिव पुराण में बताए गए हैं मौत के संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.