विश्व

Pakistan Lashkar E Taiba Hafiz Saeed Son Kamaluddin Saeed Killed 26/11 Mastermind Most Wanted Terrorist

Pakistan Hafiz Saeed Son: पाकिस्तान में हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के बेटे कमालुद्दीन सईद के कत्ल की खबर है. आपको बता दें कि पिछले 26 सितंबर से हाफिज सईद का बेटा लापता है. रिपोर्ट के मुताबिक कमालुद्दीन सईद का पेशावर में कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. उसे ढूंढने की कोशिश हो रही हैं, लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी उसे नहीं ढूंढ पा रही है.

हाफिज के बेटे को कौन ले गया और कहां ले गया कोई खबर नहीं है. इस वजह से हिंदुस्तान को आतंक के अनगिनत जख्म देने वाला आतंकी हाफिज सईद तभी से आंसू बहा रहा है. वो हमेशा से भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करता था. हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है. वो इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) का भी सह-संस्थापक है.

डेड बॉडी मिलने की खबर
हाफिज सईद के इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) को दुनिया के कई देशों ने आतंकी संगठन कर चुका है, जिसमें भारत, अमेरिका, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया और रूस शामिल है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी LET को आतंकी संगठन मानता है. हाफिज सईद के बेटे के बारे में कुछ सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया जा रहा है कि कमालुद्दीन सईद के डेड बॉडी जब्बा घाटी इलाके में मिला है.

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. 26 नवंबर 2008 को हुए इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे..जबकि  300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मारे गए लोगों में कई देशों के नागरिक शामिल थे. इसके साथ ही हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सरगना भी है. हाफिज पर अमेरिका ने 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है.

हाफिज दहशतगर्दी की फैक्ट्री चलाता है
हाफिज जमात उद दावा की आड़ में हाफिज दहशतगर्दी की फैक्ट्री चलाता है. लाहौर से बमुश्किल 50 किलोमीटर के फासले पर मुरीदके नाम का शहर पड़ता है. इस शहर को 1910 में अंग्रेजों ने बसाया था.इसी शहर के बीचों बीच हाफिज सईद की आतंक की फैक्ट्री चलती है.

मुरीदके में हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा का हेडक्वार्टर है. यहीं पर हाफिज एक बड़ा मदरसा चलाता है, लेकिन ये सिर्फ दिखावे के लिए हैं. असल में मदरसे की आड़ में पाकिस्तान के हर कोने से कट्टरपंथियों को यहां लाया जाता है, जिन्हें आतंक की पूरी ट्रेनिंग  दी जाती है. 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने इमरान खान को साइफर मामले में बनाया आरोपी, पीटीआई नेता के बयान के आधार पर बना केस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button