पत्नी का फंदे से गला घोटा, फिर रिटायर्ड IAS का लूट लिया घर, लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात | lucknow retired ias wife killed and house looted up police in search stwvs


लखनऊ में रिटायर्ड ऑफिर की पत्नी की हत्या
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर की पत्नी की हत्या कर दी गई. 25 मई की सुबह जब वह गोल्फ खेलकर घर वापस लौटे तो घर में मौजूद सामान बिखरा हुआ था. साथ ही उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था. अधिकारी की पत्नी के गले में फंदा कसा हुआ था. पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर का नाम डीएन दुबे है. उनकी उम्र 71 साल है. डीएन दुबे रायबरेली समेत कई जिलों में डीएम और प्रयागराज में मंडलायुक्त रह चुके हैं. वह लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, जब वह 25 मई की सुबह गोल्फ खेलकर घर वापस लौटे तो घर में सभी सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, उनकी पत्नी मोहिनी का शव घर के फर्श पर पड़ा था. उनके गले में फंदा बंधा था.
पुलिस कर रही पूछताछ
उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीम जांच के लिए अपने साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी ले आई. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. पुलिस की टीम ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं,इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस की टीम इलाके के लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें
क्या बताया पुलिस ने?
पुलिस के मुताबिक, जब डीएन दुबे गोल्फ खेलकर वापस घर लौटे थे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. वह घर के अंदर आए तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा हुआ था. यह देखकर जब उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज दी तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह अंदर कमरे में गए तो देखा कि पत्नी का शव जमीन पर पड़ा है. यह देख दुबे चीखे-चिल्लाने लगे. शोर सुन इलाके के लोग वहां आ पहुंचे. घटना 25 मई सुबह 7 से 9 बजे के बीच की है.फिलहाल क्राइम बांच की 4 टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं.