UP: बंद कमरे में मिली युवक की सड़ी हुई लाश, चेहरे को कुतर रहे थे चूहे | Dead body found three day old in locked room UP Bareilly


बंद कमरे में मिली 3 दिन पुरानी लाश
यूपी के बरेली में एक 45 साल के शख्स की बन्द कमरे में लाश मिली है. शख्स की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. बंद कमरे में लाश की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जाकर कमरा खुलवाया तो युवक का शव पड़ा मिला. इतना ही नहीं कमरे में मिले युवक के शव के चेहरे को चूहों ने कुतर डाला था. पुलिस के मुताबिक युवक के परिजन हिमाचल प्रदेश में रहते हैं. शव करीब तीन दिनों से कमरे में पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुड़गांव का है. यहां एक बंद मकान के कमरे में बदबू आने पर ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे से लाश जैसी बदबू आ रही थी. उसके बाद कमरे का गेट खोला तो उसमें रोहन नाम के युवक का शव मिला है. पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के मुताबिक रोहन गांव में अकेला रहता है. परिवार के लोग हिमाचल प्रदेश में रहकर ठेला लगाने का काम करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह ज्यादातर बाहर से फास्ट फूड लाकर काम चलाता था.
ग्रामीणों ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी था. वह बीमार चल रहा था. रोहन के मकान की स्थिति भी ठीक नहीं है. छत टूटी हुई है उसके घर में शौचालय भी नहीं है. रोहन की पत्नी और बच्चे हिमाचल प्रदेश में रहते हैं. मृतक की पत्नी शशि वाला को सूचना दी तो वह गांव पहुंची लेकिन शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. युवक के शव को परिवार वालों ने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पत्नी शशि वाला का आरोप है कि उसने गांव के प्रधान से कई बार आवास दिलाने को कहा था लेकिन प्रधान ने उनकी बिल्कुल भी नहीं सुनी. घर की हालत बहुत ही खराब है और पूरा घर टूटा हुआ है. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह घर बनवा सकें. वहीं पुलिस का पूरे मामले में कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करने से परिवार वालो ने इनकार कर दिया है. शव को लेकर अंतिम संस्कार कर दिया है.