विश्व

Pakistan Peshawar Minority Sikh Man Shot Dead By Unidentified Gunmen

Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) शहर में शनिवार (24 जून) को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सिख (Sikh) व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ लक्षित हमलों की यह ताजा घटना है.

मनमोहन सिंह नामक सिख व्यक्ति पेशावर के उपनगरीय इलाके रशीद गढ़ी से आंतरिक शहर क्षेत्र की ओर जा रहा था कि तभी गुलदारा चौक काकशाल के पास कुछ हथियारबंद लोगों ने उस पर हमला कर दिया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने बताया कि मनमोहन सिंह को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिछले 48 घंटों में यक्का तूत इलाके में किसी सिख व्यक्ति पर हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले शुक्रवार (23 जून) को पैरों में गोली लगने से एक सिख व्यक्ति घायल हो गया था. गौरतलब है कि मार्च में अज्ञात हमलावरों ने शहर में एक सिख व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पिछले कई सालों से हो रही है हत्या
पेशावर में लगभग 15,000 सिख रहते हैं, ज्यादातर प्रांतीय राजधानी पेशावर के जोगन शाह पड़ोस में रहते हैं. पेशावर में सिख समुदाय के अधिकांश सदस्य व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि कुछ की फार्मेसी भी हैं. पिछले साल सितंबर में पेशावर में एक प्रसिद्ध सिख हकीम की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

सिख हकीम की हत्या उसी के क्लिनिक में कर दी गई थी. इससे पहले साल 2018 में पेशावर में ही सिख समुदाय के एक प्रमुख सदस्य चरणजीत सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. इसके दो साल बाद साल 2020 में  न्यूज चैनल के एंकर रविंदर सिंह की हत्या कर दी गई थी. वहीं साल 2016 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेशनल असेंबली के सदस्य सोरेन सिंह की भी पेशावर में हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें:Pakistani On PM Modi: ‘120 देश चाहते हैं पीएम मोदी उन्हें लीड करें’, पाकिस्तानियों ने बांधे तारीफ के पुल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button