Pakistan PM Shahbaz Sharif Praise China For Clinches IMF Bailout Package | Pakistan IMF Loan: 3 अरब डॉलर की मदद मिलने पर खुश हुए पाक PM शहबाज शरीफ, कहा

Pakistan PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन की तारीफ की है. कहा कि जब पाकिस्तान वित्तीय संकट से जूझ रहा था तो उस वक्त लोन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश की और उस वक्त चीन हमारे लिए मददगारी साबित हुआ.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने कहा कि बेलआउट के डील होने के दौरान चीन ने पाकिस्तान को डिफ़ॉल्ट होने से बचाया है. IMF से जुड़ी बातें पॉजिटिव नोट पर जाकर खत्म हुई है. पाकिस्तान के साथ IMF ने 3 अरब डॉलर का लोन शॉर्ट टर्म के लिए हासिल हुआ है. इसके लिए उन्होंने कर्मचारी स्तर का समझौता किया है.
पाकिस्तान को मिलेगी राहत!
पाकिस्तान पहले से ही गंभीर संकट और गिरते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है पाकिस्तान को IMF के तरफ से मिलने वाले 3 अरब डॉलर के लोन से काफी राहत मिलेगी.
PM शहबाज शरीफ ने कहा, स्टैंड-बाय अरेंजमेंट (SBA) पाकिस्तान को आर्थिक स्थिरता हासिल करने में सक्षम बनाएगा और देश को स्थायी आर्थिक विकास के रास्ते पर ले जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने रॉयटर्स को बताया कि पाकिस्तान को IMF से बाद में सौदे पर औपचारिक दस्तावेज प्राप्त होंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि वह हस्ताक्षर करेंगे.
आने वाले समय में नीतिगत प्रयासों का समर्थन करेगा
पाकिस्तान पिछले 9 महीनों से IMF से पैसे की मांग कर रहा था. इसी बीच IMF के तरफ से पाकिस्तान को मिलने वाली $3 बिलियन की फंडिंग उम्मीद से अधिक है. साल 2019 में IMF और पाकिस्तान के बीच $6.5 बिलियन का बेलआउट पैकेज पर बात हुई थी.
हालांकि, पाकिस्तान को मिलने वाली $3 बिलियन की मदद पर IMF ने कहा, ये आने वाले समय में नीतिगत प्रयासों का समर्थन करेगा. इससे पहले IMF के अधिकारी नाथन पोर्टर ने पहले कहा था कि आयात और व्यापार घाटे को कम करने के अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद विदेशी भंडार बहुत निचले स्तर तक गिर गया है.
ये भी पढ़ें: