विश्व

Pakistan PTI Chief Imran Khan Claim Govt Agenda How To Be Disqualified And Put In Jail

Pakistan Imran Khan: इस वक्त पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. मौजूदा गठबंधन वाली सरकार और विपक्ष पार्टी के नेता इमरान खान के बीच रस्साकशी चल रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शहबाज शरीफ की पार्टी ने इमरान खान को गिरफ्तार भी करवा चुकी है, जिसके विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. इसी बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) चीफ इमरान खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा है कि इमरान खान को कैसे अयोग्य ठहराया जाए और जेल में डाला जाए.

इमरान खान ने वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि आज जो पाकिस्तान की हालात है, हमें तय करना है कि क्या हमें भिखारियों की तरह जीना है. हम अल्लाह के रास्ते पर चलकर पाकिस्तान को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनना चाहते हैं. मुझ पर दबाव बनाया गया था कि लोगों को साइफर के बारे में न बताए क्योंकि अमेरिकी नाराज हो जाएंगे, लेकिन मैंने लोगों को बताया.

जनरल बाजवा पर लगाए आरोप
PTI चीफ ने कहा कि पाकिस्तानी होने के नाते मुझे शर्म आ रही है कि एक छोटे से अधिकारी (फैसल नसीर) ने राजदूत की ओर किसी देश के प्रधानमंत्री को पद से हटाने की धमकी देने की हिम्मत की. हालांकि, इसमें उसकी गलती नहीं है. उस आदमी (जनरल बाजवा) पर लानत है जिसकी जिम्मेदारी देश की गरिमा की रक्षा करना है.


उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पिछले 14 महीने से इमरान खान को किसी तरह अयोग्य ठहराने का मौका ढूंढ रही है, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर इमरान खान चुनाव जीत गए तो वो हार जाएंगे.

इमरान खान ने साइफर मुद्दे पर बात की
इमरान खान ने साइफर मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि मैं जिस आजम खान को जानता हूं, वो एक बहुत ही सक्षम और ईमानदार व्यक्ति हैं, जब तक मैं खुद उनकी बात नहीं सुन लेता तब तक मुझे इस पर विश्वास नहीं हो सकता.

हाल ही में इमरान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले आजम खान पिछले कई महीनों से लापता रहने के बाद अचानक सामने आए. उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया की PTI चीफ उनका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करते थे. उन्हें संचार का उपयोग करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें:Pakistan Hindu Minority: ‘हमें हर हाल में मंदिर चाहिए’, पाकिस्तानी हिंदू महिलाओं का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, देखें वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button