विश्व

Pakistan Terrorist Khalid Raza Most Trusted Of Syed Salahuddin Killed In Karachi Second In Week After Bashir Ahmad Pir

Terrorsit Killed In pakistan: पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर हो गया है. कश्मीर में दहशत फैलाने वाले आतंकी खालिद रजा की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक हफ्ते के अंदर भारत का ये दूसरा दुश्मन है जो पाकिस्तान में मारा गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि भारत के इन दुश्मनों को पाकिस्तान में कौन ढेर कर रहा है. एक हफ्ते में दो आतंकियों की मौत के बाद पाकिस्तान में छिपे भारत के दुश्मन डरे हुए हैं. यही वजह है कि आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को पाकिस्तानी सेना ने सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ कार दी है.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कराची में रह रहे आतंकी खालिद रजा की हत्या कर दी गई. खालिद पर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें वह मारा गया. कश्मीर में खून की नदियां बहाने वाला खालिद रजा कराची में पूरी धाक के साथ रहता था.

कौन है सैयद खालिद रजा
कश्मीर को लहूलुहान करने वाले खालिद का खात्मा उसी देश में हुआ जिसने उसे पैदा किया. खालिद रजा अल बद्र नाम के आतंकी संगठन का कमांडर रहा था. वह कश्मीर से भागकर पाकिस्तान चला गया था और वहीं से आतंकियों की भर्ती किया करता था. 

खालिद रजा की हत्या की जो रिपोर्ट सामने आई है उसे देखें तो खालिद को मारने वाले खास ट्रेनिंग वाले नजर आते हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिद रजा कराची में अपने घर के बाहर खड़ा था. इस दौरान बाइक पर दो शख्स पहुंचे. उनमें से एक ने खालिद के सिर में एक गोली मारी. निशाना सटीक था और कश्मीर में कईयों की मौत का जिम्मेदार एक ही गोली में ढेर हो गया.

एक हफ्ते में दूसरे आतंकी की हत्या
एक हफ्ते में यह दूसरा वाकया है जब पाकिस्तान के अंदर बैठे भारत के दुश्मन को ढेर किया गया है. इसके एक हफ्ते पहले हिजबुल के आतंकी इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर को पाकिस्तानी सेना की नाक के नीचे रावलपिंडी में मार गिराया गया था. रावलपिंडी पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है. बशीर अहमद के जनाजे में भारत के खिलाफ आतंक फैलाने वाला सैयद सलाहुद्दीन भी शामिल हुआ था.

कौन कर रहा आतंकियों की हत्या?
कराची में मारे गए सैयद खालिद रजा की हत्या की जिम्मेदारी सिंधु देश रिवॉल्यूशनरी आर्मी (SRA) ने ली है. इस संगठन से पाकिस्तान खौफ खाता है. ये संगठन पाकिस्तान में अलग सिंधु देश की मांग को लेकर आंदोलन चला रहा है. इस संगठन को वैचारिक ताकत सिंध मुत्तहिदा मूवमेंट से मिलती है. 

सिंधु देश की मांग
पाकिस्तान में अलग देश की मांग कर रहे सिंध मुत्ताहिदा मूवमेंट के प्रमुख सफी दुरफत का कहना है कि पाकिस्तान बनने के साथ ही हमारा कहना रहा है कि ये हमारा देश नहीं है. हम सिंधी पहले दिन से ही कहते रहे हैं कि हम पाकिस्तानी नहीं है. हमारा मुल्क सिंधु देश है.

सिंधु देश के लिए जहां एक तरफ राजनीतिक आंदोलन चल रहे हैं तो सिंधु देश रिवॉल्यूशनरी आर्मी पाकिस्तान को उसी बंदूक की भाषा में समझा रही है, जिसे आतंकियों को पालने वाला ये मुल्क समझता है.

एसआरए से क्यों डरता है पाकिस्तान?
सिंधु देश रिवॉल्यूशनरी आर्मी यानि एसआरए एक हथियारबंद संगठन है. ये संगठन सिंध प्रांत को अलग देश बनाने की मांग करता है और इसके लिए सशस्त्र आंदोलन चला रहा है. एसआरए ने पाकिस्तान के टुकड़े करने की कसम खाई है. यही वजह है कि अपने पाले आतंकियों की मौत के बाद पाकिस्तान मुश्किल में है.

यह भी पढ़ें

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’, भारत में दहशत में फैलाने वाले आतंकी जो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे, देखिए पूरी लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button