विश्व

pakistan threatens america over afghan refugees says we will send them back to afghanistan

Pakistan Threatens US : पाकिस्तान की सरकार ने धमकी दी है कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका में पुनर्वास के लिए इंतजार कर रहे हजारों की संख्या में अफगानी नागरिकों के मामलों को खारिज कर दिया गया या सही समय पर उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा.

वॉयस ऑफ अमेरिका के मुताबिक, तुर्की में स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात करते हुए पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, “यदि किसी शरणार्थी को किसी अन्य देश के उचित प्रक्रिया के बाद लेना है और अगर वह देश ऐसा करने से इनकार कर दे तो हमारे लिए वह शरणार्थी पाकिस्तान में एक अवैध अप्रवासी होगा और फिर उसे उसके मूल देश में वापस भेजने के लिए हम मजबूर हो जाएंगे.”

पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच के संबंध काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान का ऐसा कदम दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा देगा. अमेरिका के व्हाइट हाउस में पिछले महीने अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक अमेरिकी शरणार्थी प्रवेश कार्यक्रम को तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया, जब तक कि शरणार्थियों का अमेरिका में प्रवेश अमेरिकी हितों के मुताबिक नहीं हो जाता है.

महिला अधिकार कार्यकर्ता को भेजा जाएगा अफगानिस्तान

हालांकि, अफगानिस्तान की ओर से अभी तक पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार के बयान को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी सरकार मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अफगान महिला न्याय आंदोलन की सदस्य जहरा मौसवी को भी वापस अफगानिस्तान भेजने की योजना बना रही है. उन्हें फिलहाल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाक पुलिस द्वारा हिरासत में रखा है.

अफगानी शरणार्थियों पर पाकिस्तानी की कार्रवाई तेज

अफगानिस्तानी की अमू टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मानवाधिकार संगठनों की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद पाकिस्तान ने कई अफगानी शरणार्थियों पर कार्रवाई तेज कर दी है और उन लोगों को अलग-अगल बहाने बनाकर गिरफ्तार कर लिया गय है.

यह भी पढे़ंः ‘भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना…’, शहबाज शरीफ ने किया ऐलान तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button