भारत

Couple Went To Goa For Valentines Day Died After Drowned At Palolem Beach

Couple Died: परिवार को बिना बताए वैलेंटाइन डे मनाने गोवा गए एक कपल की मंगलवार (14 फरवरी) की शाम पालोलेम बीच में डूबने से मौत हो गई. मृतक लड़का और लड़की मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इनकी पहचान सुप्रिया दुबे (26) और विभु शर्मा (27) के रूप में हुई है. गोवा पुलिस लाइफगार्ड की मदद से इस कपल को किनारे लेकर आई और शवों को कब्जे में लिया है. परिवार को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. 

पुलिस ने दोनों को कोंकण सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोंकण पुलिस के मुताबिक सुप्रिया और विभू दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो छुट्टियां मनाने गोवा आए थे. सुप्रिया काम के सिलसिले में बेंगलुरु में रह रही थी. वहीं, विभू दिल्ली में रह रहा था. विभु शर्मा पेशे से ब्लॉगर थे. 

गोवा में मना रहे थे छुट्टियां 

पुलिस ने बताया कि सुप्रिया और विभू के घर वालों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह गोवा गए हैं. दोनों पिछले कुछ दिनों से गोवा में छुट्टियां मना रहे थे और सोमवार रात स्थानीय लोगों ने उन्हें पालोलेम बीच के पास घूमते देखा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

रिश्तेदार थे कपल

पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार थे. दोनों के परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह दोनों साथ में गोवा गए हैं. बता दें कि, कपल्स को अक्सर गोवा में घूमते हुए देखा जाता है. गोवा छुट्टियां मनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है और न्यू ईयर, क्रिस्मस या वैलेंटाइन डे ऐसे अवसर हैं जब यहां लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है. 

ये भी पढ़ें: 

Dhirendra Shastri: ‘…एक परसेंट लोगों की कोई वैल्यू नहीं’, हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button