खेल

Pakistani Cricketer Shadab Khan Married With Daughter Of Saqlain Mushtaq Video Viral On Social Media

Pakistani Cricketer Shadab Khan Marriage Video: आजकल क्रिकेट जगत में शादी का माहौल चल रहा है. भारत-पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स शादी कर रहे हैं. भारत में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने हाल ही में शादी की है, तो वहीं बॉर्डर पार पाकिस्तान के भी कई क्रिकेटर्स ने अपना जीवन साथी चुन लिया है. 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी आजकल शादी का सीजन काफी जोर-शोर से चल रहा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद अफरीदी की बेटी से कुछ दिन पहले ही निकाह किया है. वहीं, पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने जनवरी में ही अपने टीम के पूर्व कोच सकलैन मुश्ताक की बेटी से निकाह किया और इसकी जानकारी भी खुद सोशल मीडिया पर दी थी, लेकिन अब उनकी शादी की कुछ वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

शादाब की शादी का वीडियो हुआ वायरल

शादाब ने 23 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “मेरा निकाह हो गया है और अब मैं अपने मेंटोर सकलैन मुश्ताक के परिवार का हिस्सा हूं.” इसके अलावा शादाब ने अपने ट्वीट के जरिए साफ तौर पर लिखा था कि, “वो अपनी पर्सनल लाइफ को क्रिकेट के हाईलाइट्स से दूर रखना चाहते हैं, इसलिए उनकी पत्नी को भी इससे दूर रहने दिया जाए.”

शादाब ने जब अपने निकाह की जानकारी दी थी, तब उनके शादी की कोई वीडियो सामने नहीं आई थी. हालांकि, 9 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर शादाब के शादी में हुई कुछ रस्मों की वीडियो को आज का बताकर पोस्ट किया गया है. 

इन वीडियो में हल्दी की रस्म होते हुए दिखाई दे रही है, जिसे हसन अली की पत्नी सामिया आरजू पूरा कर रही हैं. इसके अलावा शादाब मेहंदी की रस्में निभाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में शादाब अपनी बारात लेकर अपने ससुर सकलैन के घर पहुंच रहे हैं, जहां उनके ससुर उनका जोरदार स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. शादाब खान के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button