विश्व

Pakistani Journalist Arzoo Kazmi Receive Eid Mithai From Indian High Commission Islamabad

Arzoo Kazmi Eid Gift: पाकिस्तान (Pakistan) की महिला पत्रकार आरजू काजमी (Arzoo Kazmi) ने बुधवार (19 अप्रैल) को अपने एक साथी अजहर असलम से वीडियो के जरिए बातचीत की थी. उस बातचीत के दौरान वो भारत के तरफ से ईदी न मिलने पर भड़क उठी थीं. उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हो जाने की वजह से उनके चाहने वाले भारत से तोहफा नहीं भेज पा रहे हैं. इसके बाद बुधवार (19 अप्रैल) को ही पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग ने अपनी तरफ से आरजू काजमी को काजू बर्फी का डिब्बा गिफ्ट किया.

पाकिस्तानी पत्रकार ने वीडियो की शुरुआत में देश के बिगड़े हुए हालात का भी हवाला देते हुए कहा कि देश में लोग ईद के मौके पर भी खरीदारी नहीं कर पा रहे है. उन्हें कही से ईदी भी नहीं मिल पा रही है. पहले भारत से लोग उन्हें ईद के मौके पर गिफ्ट देते थे, लेकिन दोनों देशों के खराब रिश्तों की वजह से वो भी नहीं हो पा रहा है.

‘मै भारतीयों से ईदी लेकर आपको भेज देता हूं’- अजहर असलम
आरजू काजमी के ईदी न मिलने वाले बात पर उनके साथी अजहर असलम ने कहा कि मै भारतीयों से ईदी लेकर आपको भेज देता हूं. इस पर महिला पत्रकार ने कहा कि मुझे किसी भी पाकिस्तानी पर भरोसा नहीं है कि वो भारत के तरफ से भेजे गए ईदी को उसी हालात में मुझे देंगे जैसा वो भारत से आएगा. मैं किसी भारतीय दोस्त को किसी पाकिस्तानी के हाथों ईदी भेजने का सुझाव नहीं दूंगी.

पाकिस्तान की एक बेहद ही बेबाक पत्रकार
आरजू काजमी (Arzoo Kazmi) पाकिस्तान की एक बेहद ही बेबाक पत्रकार (Journalist) हैं. वो हर वक्त अपनी बातों को बहुत ही बेबाकी से पेश करती हैं. इसकी वजह से पाकिस्तान के कई लोग उनसे नफरत भी करते हैं.

वो कई बार पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत के फैसले का सपोर्ट भी करती है. भारतीय न्यूज मीडिया के शो में उन्हें कई बार आमंत्रित भी किया जा चुका है. वहीं कल के वीडियो में उन्होंने एक बात कही थी कि पाकिस्तान में पहले जो NGO में पैसे दिया करते थे, आज वो उलटा NGO से ही पैसे मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Pakistani Journalist: भड़की पाकिस्तानी पत्रकार ने इस शख्स को सुनाई खरी-खोटी, कहा- भारत से बॉर्डर बंद कर दिया ईदी तक नहीं ले पा रहे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button