विश्व

Pakistani Woman Video Viral Says No Election No Child No House Work Due To Inflation Financial Crisis Pakistan | Pakistan Crisis: पाकिस्तानी महिला की वीडियो वायरल, कहा

Pakistani Woman Viral Video: एक पाकिस्‍तानी महिला का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. वो भी सिर्फ उसके द्वारा बोली गई केवल दो लाइनों की वजह से. उसने एक चैनल पर कहा, “अब मेरी जिद है जब तक इलेक्‍शन नहीं होंगे, न मैं इस घर का कोई काम करूंगी, न कोई बच्‍चा पैदा होगा.”

महिला के बस इतने ही लफ्जों का वीडियो अब टि्वटर, फेसबुक और वॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि वायरल हुई वीडियो क्लिप मात्र 6 सेकंड की है, जिसे ट्विटर पर “पाकिस्‍तान अनटोल्‍ड” चैनल की ओर से ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा गया- ‘पाकिस्‍तान में आज के हालात..’

यह वीडियो पाकिस्‍तान में बदहाली की बानगी
गौरतलब हो कि पाकिस्‍तान महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां महंगाई मानो आसमान छू रही है, दाल-रोटी, दूध-दही खाना भी इतना महंगा हो गया है कि आम आदमी उसके लिए भी हाथ-पैर मल रहा है. महंगाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पर एक किलो आटा 185 रुपये में मिल रहा है. ‘दुनिया न्यूज’ टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में एक तंदूरी रोटी करीब 40 रुपए की मिल रही है. वहीं, दूध 250 रुपये लीटर तक मिल रहा है. चिकन- 780 तो मटन का भाव 1100 के पार चला गया है. इसी तरह देशी घी का दाम 2500 से 3 हजार रुपये किलो तक पहुंच गया है.

जहां भी बंटा राशन, वहीं मच गया कोहराम
इतनी महंगाई के कारण पाकिस्‍तान में गरीब कैसे जी रहे होंगे, आप समझ ही सकते हैं. वहां से रोजाना ऐसी खबरें आ रही हैं, जिन्‍हें पढ़कर दुनियावालों को दुख होता होगा. पिछले दिनों वहां एक जगह मुफ्त का राशन बंटा तो हजारों लोग उमड़ पड़े, भीड़ इतनी ज्‍यादा हो गई कि खड़ा होना भी मुश्किल हो गया. उसी दौरान भगदड़ मचने से दर्जनभर लोगों की जान चली गई. इस तरह अलग-अलग घटनाओं में अब तक 30-35 पाकिस्‍तानियों की जान जा चुकी है. और, जख्‍मी होने वालों की संख्‍या इससे कई गुना ज्‍यादा रही.

अब एक चाहत- जल्‍द से जल्‍द हो चुनाव
पाकिस्‍तान के इन हालातों के चलते कई महिलाएं अपने शौहर से खफा हैं, आमजन चाहते हैं हालात जल्‍द से जल्‍द सुधरें. ऐसे में पाकिस्‍तानी आवाम की निगाहें चुनावों पर हैं. उन्‍हें लग रहा है कि नई सरकार शायद इस संकट से उबार पाएगी.
बहुत से पाकिस्‍तानी युवाओं की शादियां नहीं हो रही हैं, क्‍योंकि खर्च करने लायक पैसे नहीं हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर पता चलता है कि महिलाएं बच्‍चा पैदा नहीं करना चाहतीं, क्‍योंकि कई परिवार उसका खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, चिकन के दाम पहुंचे हजार रुपये किलो के पार, जानिए भाव



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button