विश्व

Pakistanis Get Angry When Bilawal Bhutto Arrived With His Sister On Japan Tour Know The Reason

Bilawal Bhutto In Japan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शनिवार को चार दिवसीय जापान दौरे पहुंचे. बिलावल सरकार के निमंत्रण पर जापान पहुंचे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. हालांकि उन्होंने जापान पहुंचने पर, जो तस्वीर शेयर की है उसे देख पाकिस्तानी भड़क गए हैं. 

दरअसल, जापान दौरे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अपनी बहन आसिफा भुट्टो जरदारी के साथ गए हुए हैं. जिसपर विपक्ष समेत देश के आम लोग भी सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे है कि आखिर जापान दौरे पर बिलावल भुट्टो को अपनी बहन को ले जाने की क्या जरुरत थी.

कुछ लोग सवाल कर रहे है कि आखिर सरकारी खर्चे पर बिलावल अपने परिवार को ट्रिप क्यों करा रहे हैं. विपक्षी दल पीटीआई का कहना है कि देश डिफॉल्टर होने के कगार पर खड़ा है और राजनेताओं के परिवार करदाताओं के पैसे से विदेश घूम रहे हैं.

बिलावल भुट्टो ने खुद तस्वीरें की साझा 

गौरतलब है कि रविवार को बिलावल भुट्टो ने अपने जापान दौरे की तस्वीरें साझा की. जिसमें उनकी बहन आसिफा भी उनके साथ नजर आईं. जिसे देख पाकिस्तान के लोग भड़क उठे. पीटीआई नेता और इमरान खान के करीबी अली अवान ने ट्वीट  कर कहा कि करदाताओं के पैसे की बर्बादी क्या क्रूरता नहीं है. 

आर्थिक कंगाली का शिकार है पाकिस्तान 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह एक ऐसे देश के विदेश मंत्री हैं, जिसकी अर्थव्यवस्था डिफॉल्ट के कगार पर है और यह विदेश मंत्री एक बड़े कुनबे के साथ, जिसमें उनकी बहन भी शामिल हैं, दुनियाभर में घूम रहे हैं. बिलावल, जिन्हें लोकतांत्रिक मूल्य पसंद है, क्या वो यह बता सकते हैं कि आसिफा किस हैसियत से उनकी विदेश यात्राओं में उनके साथ जा रही हैं? दिवालिया होने के कगार पर खड़े देश के करदाताओं का पैसा इस्तेमाल करना क्या क्रूरता नहीं है?’

इसके साथ ही यूजर्स ने बिलावल भुट्टो से तरह तरह के सवाल किए. जीशान खान नाम के यूजर ने पूछ कि आसिफा की यात्रा का खर्च किसने उठाया? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मुबारक हो पाकिस्तानियों गुलाम, अब आसिफा भी हमारी हुकुमरान बन गई. 

ये भी पढ़ें : UP: जेल में फिर शुरू होगा मुलाकातों का सिलसिला, कोरोना के चलते 16 महीने से लगी थी रोक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button