जुर्म

Palghar Murder Case: पत्नी ने गैर मर्द के लिए पति को उतारा मौत के घाट, दी 1लाख की सुपारी


<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Crime:</strong> मुम्बई के पास पालघर जिले के नायगांव में एक 35 साल के युवक की हत्या करके बॉडी को एक खाड़ी में फेंक दिया गया. पुलिस को इस मामले में काफी चौंकाने वाली बातें पता चली हैं.&nbsp;इस हत्या की गुत्थी को 48 घंटों में खोलते हुए पुलिस को पता चला कि इस हत्या में युवक की पत्नी का हाथ था. उसने अपने पड़ोसी को इस काम के लिए सुपारी दी थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में ये बातें आई सामने</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये सामने आया कि महिला अपने पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी क्योंकि महिला का अफेयर किसी दूसरे व्यक्ति से चल रहा था और वह उसके साथ रहना चाहती थी. पति को मारने के लिए महिला ने पड़ोस के दंपति को सुपारी दी थी. आरोपी मुंबई के उपनगर गोरेगांव के रहने वाले हैं. मृत युवक भी उसी इलाके में रह रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;">मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने मृत शख्स की पहचान कमरुद्दीन अंसारी के रूप में की थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने जगह-जगह छापेमारी की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी का एक जोड़ा और एक महिला हाल ही में गोरेगांव से "लापता" हो गए हैं. इसके बाद उन्हें गुजरात के वापी में खोजा गया और गिरफ्तार किया गया. इन सुरागों के मिलने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्राइम ब्रांच ने मामले में ये खुलासा की&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">DCP(डीसीपी) क्राइम ब्रांच अविनाश अम्बुरे ने बताया कि 27 जनवरी को हुए मर्डर में कमरुद्दीन की पत्नी ने अपने पड़ोसी आरोपी बिलाल पठान और उसकी पत्नी सोफिया पठान को उसे मारने के लिए 1 लाख की सुपारी दी थी. एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपये दिए गए थे. इसके बाद तीनों ने&nbsp; मिल कर कमरुद्दीन को लेकर जादू टोना कराने के बहाने गोरेगांव से नायगांव लेकर आए.</p>
<p style="text-align: justify;">नायगांव पहुंचने के बाद बिलाल ने कमरुद्दीन के सिर पर किसी कठोर वस्तु से कई वार किए. कमरुद्दीन जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन बिलाल ने उसे पकड़ उसकी गर्दन पर चाकुओं से कई बार वार करके उसकी हत्या कर दी और शव को खाड़ी में फेंक दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ कमरुद्दीन की पत्नी ने उसके गायब होने की रिपोर्ट मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी, ताकि उस पर किसी को शक न हो. पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Crime: ‘करिश्मा मेरी है, बारात को श्मशान बना दूंगा…’ शादी से पहले दूल्हे को मिली खूनी धमकी" href="https://www.toplivenews.in/news/crime/up-crime-hapur-love-affair-love-triangle-case-murder-just-before-marriage-threat-to-groom-burned-alive-murder-story-2324685" target="_self">UP Crime: ‘करिश्मा मेरी है, बारात को श्मशान बना दूंगा…’ शादी से पहले दूल्हे को मिली खूनी धमकी</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button