मनोरंजन
Pankaj Udhas Networth Gazal Singer had 25 crores property left for family

Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास कैंसर से जंग हार गए और इलाज के दौरान मुंबई में आज उनका निधन हो गया है. वे चार महीने से बीमारी से जूझ रहे थे. अनूप जलोटा ने बताया कि पंकज को पैंक्रियाज का कैंसर था. गजल गायिकी की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली हस्ती ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन जाते-जाते वे अपनी फैमिली के लिए करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं.