Anushka Sharma Virat Kohli Spotted In Bengaluru Ahead Of World Cup Match Video Viral

Anushka Virat Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आए दिन किसी ने किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. फिर बात चाहे सोशल मीडिया की करें या क्रिकेटर ग्राउंट की, दोनों एक- दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
बेंगलुरु के एक होटल में स्पॉट हुए अनुष्का-विराट
वहीं अपने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए अनुष्का बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु के एक होटल का है, जहां अनुष्का और विराट को होथों हाथ थामे चलते हुए नजर आ रहे हैं.
Virushka Spotted at Team Hotel Yesterday Night ❤️#viratkohli #anushkasharma pic.twitter.com/Lmk8JEGA6N
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) November 9, 2023
बता दें कि रविवार यानी 12 नवंबर को इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने वाली है. वहीं इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
इस खास अंदाज में अनुष्का ने विराट को किया बर्थडे विश
बता दें कि हाल ही में विराट ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया था. इस खास मौके पर अनुष्का ने अपने पति के लिए एक स्पेशल नोट लिखा था. अनुष्का ने विराट की एक इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘वो जिंदगी के हर रोल में बेहतरीन हैं और अब भी अपने टोपी में कुछ नई उपलब्धियां जोड़ते जा रहे हैं. मैं आपसे ताउम्र ऐसे ही प्यार करती रहूंगी, हर पल, चाहे कुछ भी हो जाए.’
वहीं पिछले कुछ दिनों से अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. बताया जा रहा है कि अनुष्का दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. हांलाकि, एक्ट्रेस ने इस पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. ना अनुष्का और ना ही विराट ने इस पर कोई रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ईशा को भूल आगे बढ़ रहे अभिषेक, खानजादी संग बन रहा कनेक्शन, क्या हो रही है नई लव स्टोरी की शुरुआत?