मनोरंजन

Parineeti Chopra on doing Chamkila co-stars warned You will end your career

Parineeti Chopra on Chamkila: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म चमकीला को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो सिंगर अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल निभाया. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मेल लीड रोल में हैं. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया और दिलजीत और परिणीति के काम की तारीफ हो रही है. इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने ये फिल्म साइन की थी तो कई को-एक्टर्स ने उन्हें वार्न किया था कि ये फिल्म न करें.

एक्ट्रेस को मिली थी वार्निंग

चमकीला के लिए परिणीति ने 16 किलो वजन बढ़ाया था. इस फिल्म के बारे में बताते हुए परिणीति ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने अपने को-स्टार्स को बताया कि मैं ये फिल्म कर रही हूं और वजन बढ़ा रही हूं. तो उनमें से कुछ ने कहा- क्या तुम पागल हो गई हो? तुम अपना खत्म कर लोगी, ये फिल्म मत करो. लेकिन मुझे पता था कि ये फिल्म करनी थी.’


परिणीति को लेकर उड़ी अफवाहें
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैंने दो साल तक चमकीला की शूटिंग की, तो इसलिए मेरा बहुत सारा काम मिस हो गया था. मैं बहुत खराब दिख रही थी. लोग कयास लगा रहे थे कि मैं प्रेग्नेंट हूं, मैंने बोटोक्स कराया है, और भी कई तरह की अफवाहें उड़ रही थी, मुझे लेकर. मैं रेड कार्पेट पर भी मुश्किल से जाती थी. मैं ज्यादा पब्लिक अपीरियंस नहीं दे रही थी. अभी भी मेरा वजन कम नहीं हुआ है. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता. विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस द डर्टी पिक्चर करके मुझे इंस्पायर करती हैं. हॉलीवुड में भी लोग खुद को ट्रांसफॉर्म करते हैं और सब कुछ खो देते हैं. मैं उसी तरह की एक्टर हूं.’

बता दें कि इससे पहले परिणीति को फिल्म मिशन रानीगंज में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रहीं दीपिका पादुकोण? बेबी बंप के साथ ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर एक्शन करती दिखीं एक्ट्रेस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button