Parineeti Chopra Wedding Know All About Raghav Chadha Parents And Family

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बस कुछ ही दिनों में जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. कपल 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज से शादी रचाने वाले हैं. ऐसे में शादी से जुड़ी छोटी से छोटी डिटेल्स रोजाना सामने आ रही हैं. वहीं आज हम आपको परिणीति के ससुराल वाले के बारे में बताएंगे.
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक पंजाबी फैमिली से आते हैं. उनके पिता सुनील चड्ढा एक बिजनेसमैन हैं, तो वहीं उनका मां अलका एक हाउसमेकर हैं.
एक्ट्रेस के होने वाले सास-सुसर क्या करते हैं
बता दें कि राघव चड्ढा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से की है. वह पढ़ने में बहुत तेज थे और उन्हें स्कूल में डिबेट करना बेहद पसंद था. वहीं राघव चड्ढा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए. उन्होंने ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से EMBA का कोर्स किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई अकाउंटेंसी फर्म में भी काम किया है. वहीं राजनीति में कदम रखने से पहले राघव चड्ढा चार्टेड अकाउंटेंट थे.
परिणीति की फैमिली के बारे में जानें
वहीं परिणीति की फैमिली के बारे में बात करें को वह भी एक पंजाबी फैमिली से आती हैं. उनके पिता पवन चोपड़ा अंबाला कैंट में सप्लाई का बिजनेस करते हैं. परिणीति की मां रीना मल्होत्रा एक हाउस वाइफ हैं. वह सिंगापुर की रहने वाली हैं.
कपल यहां लेंगे सात फेरे
वहीं शादी की बात करें तो कपल उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में 24 सिंतबर को सात फेरे लेंगे. इसके बाद 30 सिंतबर को ‘द ताज लेक’ पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा. वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है. दुल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हाथी, घोड़े, या बग्गी से नहीं आएंगे. वह एक शाही बोट से परिणीति चोपड़ा को लेकर जाएंगे. सहरा बंधने के बाद वह बोट से ही होटल ताज पहुंचेंगे. वहीं बारात के इस शाही एंट्री की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है.