Parineeti Raghav Wedding Live Updates Wedding Inside Photos Videos Taj Lake Palace Leela Palace Udaipur

Parineeti-Raghav Wedding Live: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक-दूजे के हो जाएंगे. कपल आज यानी 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला एंड ताज पैलेस में शादी के बंधन में बंधेगा. 23 सितंबर को कपल की हल्दी और मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी हो चुकी हैं और अब कपल फेरे लेने के लिए तैयार है.
परिणीति-राघव की शादी में बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारों के साथ-साथ राजनीति की दुनिया के भी बड़े राजनेता शिरकत करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह भी शादी में शिरकत करे के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं.
बोट पर बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा
राघव और परिणीति की शादी राजस्थान में झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है. लीला पैलेस तक पहुंचने का सिर्फ एक रास्ता है जो झील से होते हुए जाता है. राघव चड्ढा के रुकने का इंतजाम लीला पैलेस से 400 मीटर दूर लेक पैलेस में किया गया है. वहीं से राघव बारातियों के साथ बोट पर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे.
वेडिंग वेन्यू पर सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से झील के कोने-कोने पर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे. शादी की तस्वीरें बाहर ना जाएं इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपका दिया जाएगा. ताकि पूरी सेरेमनी में किसी तरह का वीडियो न बनाया या तस्वीर ना ली जा सके. राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी शादी में शरीक हो रही हैं.
ये है रस्मों का शेड्यूल
- दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी
- दोपहर 2 बजे परिणीति की बारात आएगी
- 3 बजकर 30 मिनट पर जयमाला का कार्यक्रम होगा
- शाम के 4 बजे परिणीति-राघव फेरे लेंगे
- शाम के 6 बज कर 30 मिनट पर परिणीति की विदाई होगी