मनोरंजन

Neeyat First Look Out Vidya Balan Unveils Look For Anu Menon Neeyat

Neeyat First Look: विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘नीयत’ (Neeyat) का फर्स्ट लुक और टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. विद्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर और टीजर शेयर किया है. फिल्म में वह जासूस के किरदार में नजर आएंगी. पोस्टर में विद्या ग्रीन शर्ट, मैरून स्वेटर और ब्राउन ओवरकोट पहनी दिख रही हैं.

विद्या ने फर्स्ट लुक के साथ कैप्शन लिखा- ”मीरा राव से मिलिए. क्लासिक मर्डर मिस्ट्री की नॉट सो क्लासिक डिटेक्टिव.” ट्रेलर कल रिलीज होगा.यह फिल्म 7 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी.


यहां देखें टीजर:


पहले भी जासूस बन चुकी हैं विद्या
यह पहली बार नहीं है, जब विद्या जासूस का रोल निभाती नजर आएंगी. इसके पहले साल 2014 में आई फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में वह देसी डिटेक्टिव का रोल कर चुकी हैं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा वह ‘कहानी’, ‘Te3n’, ‘शेरनी’ में भी मिलता-जुलता किरदार निभा चुकी हैं.

आपको बता दें कि चार साल से विद्या की कोई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज नहीं हुई है. थिएटर में उनकी लास्ट रिलीज फिल्म साल 2019 में आई जगन शक्ति की फिल्म ‘मिशन मंगल’ थी. हालांकि यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. उनकी सोलो लास्ट फिल्म, जो थिएटर में रिलीज हुई थी वह ‘तुम्हारी सुलू’ है. यह फिल्म साल 2017 में आई थी.

तीन फिल्में सीधे OTT पर हुई रिलीज

इसके बाद विद्या की तीन फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं, इसमें अनु मेनन की ‘शकुंतला’ (2020), ‘शेरनी’ और सुरेश त्रिवेणी की ‘जलसा’ शामिल है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. विद्या रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवर्स’ में भी दिखेंगे, जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज हैं.

नीयत की स्टार कास्ट

नीयत को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, प्राजकता कोली, शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी हैं. इसे अनु, प्रिया वेकंटरमन, अद्वैता काला और गिरवानी ध्यानी ने मिल कर लिखा है. कौशर मुनीर ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं और इसे विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें:

Gautami Kapoor Birthday: टीवी जगत की ‘धड़कन’ रह चुकी हैं गौतमी, रील लाइफ को ऐसे बनाया था रियल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button