विश्व

In Economic Crisis Pakistan Make More Nuclear Weapons Than India

Pakistan Nuclear Weapon: पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान आर्थिक तंगी के हालात से गुजर रहा है. लोग बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहे हैं. देश में सियासी उठा-पटक जारी है. आलम यह है कि पाकिस्तान दुनिया भर से मदद की गुहार लगा रहा है. लेकिन गरीबी के इस दौर में एक रिपोर्ट के जरिए पाकिस्तान ने दुनिया भर को चौंकाने का काम किया है. 

दुनिया भर के देशों के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था द स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की है. जिसमें दावा किया गया है कि बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार मौजूद हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने साल 2022 से 23 के बीच भी भारत से ज्यादा परमाणु हथियार बनाए हैं. 

भारत से ज्यादा पकिस्तान के पास परमाणु हथियार 

सिप्री (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 तक पाकिस्तान के पास कुल 165 परमाणु हथियार थे लेकिन एक साल में पाकिस्तान ने अपने कुल पांच परमाणु हथियार बढ़ाए हैं. अब पाकिस्तान के पास कुल170 परमाणु हथियार हो गए हैं. खास बात यह है कि पाकिस्तान इस एक साल में डिफॉल्टर होने की कगार पर खड़ा है. IMF से लोन की उम्मीद लगाए बैठा है लेकिन इन सब के बीच इस देश ने अपने परमाणु हथियारों से समझौता नहीं किया .

भारत की बात करें तो मौजूदा समय में भारत के पास कुल 164 परमाणिक हथियार हैं. जिनमें भारत ने इस साल चार परमाणु हथियार अपने खजाने में जोड़े हैं. जो पाकिस्तान की तुलना में एक कम है. इसके साथ ही पाकिस्तान की अपेक्षा भारत के पास कुल 6 परमाणु हथियार कम हैं. रिपोर्ट की अनुसार , 2022 में भारत के पास 160 न्यूक्लियर वेपन थे.

चीन सबसे आगे 

रिपोर्ट के अनुसार, चीन इस साल भी परमाणु हथियारों को जमा करने के मामले में सबसे आगे हैं. चीन ने इस साल अपने जखीरे में  60 नए हथियार जमा कर लिए हैं.  जबकि रूस ने इस 12 परमाणु हथियारों को अपने सूची में शामिल किया है. 

ये भी पढ़ें: Silvio Berlusconi Died: इटली के सबसे अमीर नेता सिल्वियो बर्लुस्कोनी का निधन, जानें मौत की वजह, 3 बार रहे पीएम, कहलाने लगे थे ‘प्‍लेब्‍वॉय’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button