OMG 2 Release Look At New Promo Of OMG 2 Akshay Kumar Angry Pankaj Tripathi Shares Video | पुलिस स्टेशन में गुस्से से लाल हुए Akshay Kumar, कहा

OMG 2 New Promo: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ‘ओएमजी 2’ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी और ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला देखा जाएगा. इससे पहले ओएमजी 2 में अहम रोल अदा कर रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म से एक मजेदार सीन शेयर किया है जिसे देख फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.
पंकज त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओएमजी 2 की एक क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में अक्षय कुमार पुलिस स्टेशन में पुलिस के सामने गुस्से से लाल-पीले होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनका कोई सामान खो गया है. अक्षय कहते हैं- ‘आग लगा दूंगा पूरे शहर को, अगर मेरा सामान नहीं मिला… तुम सब मेरा गुस्सा नहीं जानते, पिछली बार जब गर्म हुआ था तो 13 दिन लगे थे, 13 दिन लगे थे ठंडा होने के लिए.’
कहाँ मिलेगा इनका सामान? जानिए कल! 🔱 #OMG2Tomorrow
Book tickets now: https://t.co/GpHO0GbDFD#OMG2 in cinemas tomorrow. @akshaykumar @yamigautam @raiamitbabulal #JyotiDeshpande @AndhareAjit @VipulDShahOpti @ashwinvarde @bahlrajesh #DrChandraprakashDwivedi @vbfilmwala pic.twitter.com/f7cs0iqT5K
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) August 10, 2023
फैंस ने किया वीडियो पर रिएक्ट
पंकज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘कहां मिलेगा इनका सामान? जानिए कल!#OMG2Tomorrow.’ इस वीडियो को देखकर फैंस अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- ‘देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘ब्लॉकबस्टर ओवरलोडिंग.’ बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ उनकी फिल्म ‘ओएमजी’ का सिक्वल है जो कि 2012 में रिलीज हुई थी.
ऐसी है ‘OMG 2’ की कहानी
‘ओएमजी 2’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी अहम रोल निभाएंगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने कांति शरण मुद्गल का किरदार निभाया है जो भगवान शिव के प्रबल भक्त हैं. वे एक प्यार करने वाले पिता और एक अच्छे पति हैं. फिल्म में उनके बेटे विवेक पर आरोप लगता है कि उसका कैरेक्टर खराब है जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है.