उत्तर प्रदेशभारत

वेटर की नौकरी, मालिक से प्यार और फिर रेप की शिकार… न्याय की गुहार लगाती लड़की की दर्द भरी कहानी | Gorakhpur – Girl raped love with boss police filed-stwr

वेटर की नौकरी, मालिक से प्यार और फिर रेप की शिकार... न्याय की गुहार लगाती लड़की की दर्द भरी कहानी

सांकेतिक फोटो

यह कहानी है ऐसी लड़की की, जो गई थी तो वेटर की नौकरी करने, लेकिन वह मालिक से ही प्यार कर बैठी. हालांकि मालिक ने भी प्यार का इजहार किया. मालिक ने शादी का भरोसा भी दिया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन जब प्रेग्नेंट हो गई तो मालिक का असली चेहरा सामने आया. उसने लड़की को प्रताड़ित करना शुरू किया. मालिक ने उसका जबरदस्ती अबॉर्शन करा दिया. यहीं नहीं, शादी से भी मुकर गया. प्यार में मिले इस धोखे से परेशान लड़की ने अब पुलिस से इसकी शिकायत की है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है.

कुशीनगर के एक गांव की रहने वाली युवती रोजी-रोटी के सिलसिले में गोरखपुर आई. यहां आकर पीपीगंज थाना क्षेत्र में रहने लगी. यहीं पर एक मैरेज हाल के संचालक दीपक कुमार गौड़ ने अपने यहां काम देने का ऑफर दिया. युवती ने बताया कि मुझे काम की जरूरत थी तो मैं वहां पर वेटर का काम करने लगी. धीरे-धीरे दीपक से दोस्ती हो गई. फिर दोनों में प्यार हो गया. शादी की बात करके दीपक मेरे साथ संबंध बनाने लगा. उसके बाद उसने मैरेज हाल में ही कमरा देकर मुझे रख दिया. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई.

पीड़िता ने पुलिस को बताया

पीड़िता ने बताया कि दीपक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने कहा कि अभी हम लोगों को भविष्य संवारना है. अभी आगे बढ़ना है. बाद में शादी कर लेंगे. अभी हम लोगों का काम अच्छा चल रहा है. करियर बना लिया जाए. जब युवती ने बताया कि वह गर्भवती हो गई है तो वह भड़क गया. गर्भपात करवाने के लिए दबाव बनाने लगा. फिर दबाव देकर गर्भपात करवा भी दिया. हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही शादी करने से मना कर दिया. ऐसे में इसकी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में गई, वहां भी शिकायत किया था. उसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. हमें हर हाल में न्याय चाहिए.

क्यो बोले एसपी?

इस मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दीपक कुमार के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी कर ली है. युवती को मेडिकल जांच के लिए महिला सिपाही के साथ अस्पताल भेजा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button