विश्व

Pavel Antov And Vladimir Bidenov Vladimir Putin Critic Russian Death In Odisha Police Investigate CID

Two Russian Death in Odisha: रूस के दूतावास ने मंगलवार (27 दिसंबर) को कहा कि ओडिशा के रायगढ़ जिले में कुछ ही दिनों के अंतर में एक होटल में हुई सांसद पावेल एंतोव(Pavel Antov) और व्लादिमिर बिदेनोव इन दो रूसी नागरिकों की मौत में राज्य पुलिस की जांच में कोई आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है.

ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में रूसी दूतावास के हवाले से ‘रसिया टुडे’ ने लिखा है, ‘‘कोलकाता में रूसी वाणिज्य महादूत मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है.

मरने वाले रूसी नागरिकों में एक पावेल एंतोव (Pavel Antov) मास्को से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित व्लादिमिर क्षेत्र के सांसद और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी (Vladimir Putin) हैं. उन्होंने हाल ही में रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की थी. 

सीआईडी को सौंपी जांच 

ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने पूरे मामले में मंगलवार (27 दिसंबर) को सीआईडी-क्राइम ब्रांच से जांच (CID- Crime Branch) से कराने के आदेश दिए हैं. इसकी जानकारी ओडिशा पुलिस के ट्विटर हैंडल ने दी. 

ओडिशा पुलिस ने क्या कहा?

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ‘व्लादिमिर मांस प्रसंस्करण संयंत्र’ के संस्थापक एंतोव (65) रूस के अमीर सांसदों में से एक थे. उनका शव शनिवार को रायगढ़ के एक होटल के बाहर खून से लथपथ मिला. 

ओडिशा पुलिस ने बताया कि वहीं, एंतोव के साथ आए यात्री व्लादिमर बिदेनोव का शव भी उसी होटल से 22 दिसंबर को मिला. वह होटल की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले और उनके आसपास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं. बिदेनोव और एंतोव दोनों चार रूसी पर्यटकों के ग्रुप का हिस्सा थे और सभी अपने गाइड जितेन्द्र सिंह के साथ 21 दिसंबर से रायगढ़ के होटल में रूके थे.

यह भी पढ़ें- Odisha: ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, स्टेशन पर चढ़े डिब्बे, 2 लोगों की मौत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button