मनोरंजन

Payal Ghosh Claims She Was Ex Girlfriend Of Cricketer Irfan Pathan Actress Says Gautam Gambhir Akshay Kumar Was After Me

Payal Ghosh Shocking Claims: साउथ इंडियन एक्ट्रेस पायल घोष इस समय जमकर खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेसे ने अपने कई सारे ट्वीट कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. एक्ट्रेस ने  क्रिकेटर इरफान पठान को लेकर शॉकिंग दावा किया है.

इरफान पठान को लेकर साउथ की इस एक्ट्रेस का शॉकिंग दावा
पहले ट्वीट में एक्ट्रेस ने क्रिकेटर इरफान पठान संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जब से हमारा ब्रेकअप हुआ, मैं बीमार पड़ गई थी. मैं सालों तक काम नहीं कर सकी थी. लेकिन ये इकलौता लड़का था जिसे मैंने प्यार किया था. इसके बाद मैंने किसी को भी प्यार नहीं किया.’

कहा-अक्षय गौतम सब मिस्ड कॉल देते थे
‘मेरे पीछे गौतम गंभीर अक्षय कुमार सब पड़े हुए थे. लेकिन मैं प्यार सिर्फ इरफान पठान से करती थी. मुझे उसके अलावा कोई और दिखता ही नहीं था और मैं इरफान को सब के बारे में बोलती भी थी. सब का मिस्ड कॉल दिखाती भी थी. मैं बस इरफान से प्यार किया और किसिसे भी नहीं.

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा- गौतम गंभीर मुझे रेगुलर मिस्ड कॉल देते थे। ये इरफान को बहुत अच्छी तरह से पता था. वो मेरा सब कॉल चेक करता था. वो ये बात मेरे सामने यूसुफ भाई, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को भी बताया था। जब मैं इरफान को पुणे में मिलने गई थी. डोमेस्टिक मैच था बड़ौदा का.

पायल घोष ने मोहम्मद समी को किया था प्रपोज
बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप के दौरान भी पायल घोष चर्चा में आई थीं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद समी को सरेआम शादी के लिए प्रपोज किया था. जी हां, एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा था कि ‘शमी तुम अपना इंग्लिश सुधारो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं.

ये भी पढें: Kaun Banega Crorepati 15: केबीसी 15 में आईं इस कंटेस्टेंट ने मजाकिया अंदाज में जीता सबका दिल, बिग बी भी हंसकर हुए लोट-पोट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button