टेक्नोलॉजी

Paytm Payment Bank Introduced New Service User Can Connect Rupay Credit Card To Paytm Upi

Paytm : पेमेंट एप पेटीएम ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. इस नई सुविधा के तहत यूजर्स अपने RuPay Credit Card को UPI से कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इस नई सर्विस से यूजर्स और मर्चेंट दोनों को फायदा होगा. इसके साथ ही, भारतीय पेमेंट सिस्टम RuPay को ज्यादा लोग इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. कंपनी का कहना है कि भारत के क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा मिलेगा.

इस सुविधा से क्या फायदा होगा?
RuPay क्रेडिट कार्ड के पेटीएम से कनेक्ट होने के बाद इस कार्ड की डिमांड बढ़ सकती है. ऐसे में, लोग इससे ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कस्टमर किसी दुकान या शोरूम पर जाकर QR कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. इस सुविधा के आने से यूजर्स को हर जगह अपने फिजिकल क्रेडिट कार्ड को ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यूजर्स बिना स्वाइप मशीन के भी भुगतान कर पाएंगे. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से इंटीग्रेट करने की परमिशन दे चुका है. इससे यूजर्स को बेहतर डिजिटल क्रेडिट कार्ड का अनुभव मिलेगा. 

क्या यह सिक्योर है?
कंपनी का कहना है कि RuPay क्रेडिट कार्ड को पेटीएम यूपीआई से कनेक्ट करने का प्रोसेस काफी आसान है. कंपनी ने दावा किया है कि ऐसा करना सिक्योर भी है. अगर आप अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को पेटीएम यूपीआई से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको Paytm के UPI में जाकर RuPay क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट कर, प्रोसेस पूरा कर देना है. इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से मर्चेंट QR Code को स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे.
 
यह भी बता दें कि एक नए फीचर पर भी काम किया जा रहा है, जिसके आने के बाद 200 रुपये से कम कीमत कोई भी ट्रांजेक्शन बगैर UPI Pin के किया जा सकेगा.  दरअसल, NPCI के अनुसार, 50 प्रतिशत ट्रांजेक्शन 200 रुपये से कम की होती है. कम कीमत के लिए बार -बार पिन एंटर करना परेशानी देता है. 

यह भी पढ़ें – PhonePe ने UPI से विदेश में पेमेंट करने की दी सुविधा, इससे पहले लोग कैसे पेमेंट करते थे?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button