pcb announces ticket price for pakistan vs bangladesh test series starting at just 50 rupees for attracting more fans

Pakistan vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश क्रिकेट टीम जल्द पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. यह सीरीज 21 अगस्त से शुरू होनी है, पहला मैच रावलपिंडी और दूसरा मैच कराची में खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अनोखा फैसला लिया है क्योंकि टिकटों का प्राइस कम से कम रखने की कोशिश की गई है.
दरअसल पीसीबी ने यह फैसला मैदानों के अंदर ज्यादा से ज्यादा सीट भरने के लिए लिया है. सबसे सस्ते टिकट का प्राइस महज 50 रुपये है और प्राइस स्टेडियम में जगहों के अनुसार बढ़ता चला जाएगा. कराची में स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 रुपये से टिकट प्राइस शुरू हो रहा है. वहीं प्रीमियम अनुभव लेने वाले लोगों के लिए टिकट का अधिकतम प्राइस ढाई लाख रखा गया है.
लंच और चाय की सुविधा
दूसरी ओर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो वहां पाकिस्तान-बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. यहां टिकट का प्राइस 200 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं फैंस के लिए एक गैलरी पास की सुविधा भी रखी गई है. गैलरी पास का प्राइस 2,800 रुपये रखा गया है और इसे खरीदने वाले व्यक्ति को लंच और चाय की सुविधा भी दी जाएगी.
वहीं प्लैटिनम बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाने के लिए 12,500 रुपये चुकाने करने पड़ेंगे. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति रावलपिंडी स्टेडियम में सभी सुख सुविधाओं का आनंद लेना चाहता है तो उसे एक सीट के लिए 2 लाख रुपये चुकाने होंगे.
वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की पहली सीरीज
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम खराब प्रदर्शन के चलते सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी थी. उस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान टीम पहली बड़ी सीरीज खेल रही होगी. इस बीच बांग्लादेश टीम अपने देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण तय शेड्यूल से पहले ही पाकिस्तान आ जाएगी. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी 13 अगस्त को लाहौर में लैंड करेंगे.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया था सुसाइड? वाइफ ने कर डाला बड़ा खुलासा