टेक्नोलॉजी

Pebble Company And Others Are Working On Mini Size Android Phone Details Here

Mini Android Phone: समय जैसे-जैसे बदल रहा है वैसे-वैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है और एक से बढ़िया एक गैजेट बाजार में आ रहे हैं. सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला गैजेट स्मार्टफोन है. आज बाजार में जो भी स्मार्टफोन लॉन्च होता है उसमें 6 इंच से ज्यादा की एमोलेड, एचडी प्लस आदि अलग-अलग प्रकार की स्क्रीन दी जाती है. अब तो फोल्डेबल फोन भी बाजर में बिकने लगे है जिनमें 2 डिस्प्ले मिलती है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन का साइज समय के साथ बढ़ रहा है और लोगों को बड़े-बड़े फोन भाने लगे हैं. हालांकि दूसरी तरफ, आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कंपैक्ट साइज का स्मार्टफोन यूज करना पसंद करते हैं. एपल के स्मार्टफोन अपने कंपैक्ट डिजाइन के लिए दुनिया भर में पॉपुलर है. लेकिन अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बात करें तो एंड्रॉयड में शायद ही आपको कंपैक्ट साइज का स्मार्टफोन देखने को मिलता है. इस समस्या पर ध्यान देते हुए Pebble कंपनी के फाउंडर Eric Migicovsky ने एक कैंपेन 2022 में शुरू किया था जिसका मकसद बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं को छोटे स्मार्टफोन बनाने के लिए प्रेरित करना था.

TheVerge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Eric Migicovsky को अब तक 38,000 से ज्यादा सिग्नेचर इस प्रोजेक्ट के रिगार्डिंग मिल चुके हैं. एक रिपोर्ट में Eric Migicovsky ने ये भी बताया कि अभी तक किसी भी बड़ी एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी ने उनके कैंपेन पर ध्यान नहीं दिया है और न ही इस विषय में कोई बात कही है. इसलिए अब Eric Migicovsky और उनकी टीम खुद एक कंपैक्ट साइज एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर काम कर रही हैं जो आने वाले समय में लॉन्च होगा

वीडियो के जरिए दिखाई फोन की झलक 

एरिक और उनकी टीम इस कंपैक्ट साइज स्मार्टफोन को लेकर कई मीटिंग कर चुकी हैं. उनकी टीम में Chris Hendel, Alex De Stasio, और Susan Holcomb नाम के व्यक्ति शामिल हैं जो पहले डेटा साइंटिस्ट का काम करते थे लेकिन अब एक राइटर हैं. एक यूट्यूब वीडियो में Alex De Stasio ने स्केच के माध्यम से कंपैक्ट एंड्राइड फोन की झलक लोगों के बीच रखी थी. Alex का मानना है कि मोबाइल फोन में कैमरा बंप बेहद महत्वपूर्ण है क्योकि यही स्मार्टफोन का डिजाइन तय करता है.

यह भी पढ़ें: आज गूगल पर दिख रहा दुनिया की सबसे फास्टेस्ट महिला का Doodle… जानने लायक है इनकी कहानी

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button