ISIS की शपथ, जिहादी सेना बनाने का संकल्प…अलगीढ़ से 2 संदिग्ध गिरफ्तार | UP ATS arrested Abdullah Arslan and Maj Bin Tariq from Aligarh on ISIS Connection


अलीगढ़ से दो संदिग्ध गिरफ्तार
यूपी ATS ने आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा से प्रभावित दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक है. यूपी एटीएस ने दोनों को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पेन ड्राइव मिली है, जिसमें ISIS से जुड़े कई वीडियो हैं. आरोपियों के पास से प्रतिबंधित साहित्य और आंतकी विचारधारा से जुड़ी अन्य प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है. यूपी एटीएस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
इन दोनों के संबंध पहले से गिरफ्तार शाहनवाज और रिजवान से बताए जा रहे हैं. शाहनवाज और रिजवान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन SAMU (स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) से रहे हैं. ये सब पिछले कुछ समय से लोगों को आईएसआईएस विचारधारा से कट्टर बना रहे थे. दोनों आतंकियों ने ISIS की शपथ भी ले रखी है. दोनों आतंकियों पर जिहादी सेना बनाने का आरोप है.
पूछताछ में पता चला कि दोनों ही संदिग्ध यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. एटीएस ने दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश किया है. एटीएस जल्द ही दोनों संदिग्ध आतंकियों को कस्टडी रिमांड में लेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंक रोधी शाखा ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ISIS की विचारधारा से प्रभावित होकर उसकी शपथ ले चुके हैं. इसके साथ ही वे देशविरोधी कामों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.
ये खबर अपडेट हो रही है…