Pervez Musharraf And His Wife Saba Came To Agra Visited The Taj Mahal

Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया. मुशर्रफ 79 साल के थे. दुबई के एक अमेरिकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए करगिल युद्ध के मास्टरमाइंड परवेज मुशर्रफ थे.
युद्ध के 2 साल बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों को सुधारने के लिए आगरा में शिखर सम्मेलन हुआ था. जानेमाने पुरातत्वविद् के.के मोहम्मद ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस समय के दौरे को याद किया. जब मुशर्रफ ताजमहल के खूबसूरती से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने ताजमहल को देखकर पहला सवाल यह पूछा था कि इसे किसने बनाया है.
शिखर वार्ता सफल नहीं हुई थी सफल
के.के मोहम्मद 2001 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) में आगरा सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् थे. उस समय मुशर्रफ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आगरा शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था. उस समय भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बहुत ही खराब थे लेकिन मुशर्रफ का भारत दौरा काफी अच्छा रहा था. शिखर वार्ता सफल नहीं हुई थी.
मुशर्रफ की बेगम ने पूछे थे काफी सवाल
पाकिस्तानी जनरल के ताजमहल में लगभग घंटे भर के दौरे को याद करते हुए पुरातत्वविद् मुहम्मद ने बताया, “ताजमहल की खूबसूरती को देखकर मुशर्रफ को ताज खूब भाया था. उन्होंने ताज में एक घंटे तक विजिट किया था. उन्होंने ने अपनी पत्नी शीबा मुशर्रफ के साथ ताज की बेपनाह खूबसूरती को निहारा था. मुशर्रफ का पहला सवाल उन्होंने मुझसे पूछा कि इसे किसने बनाया है. 15 जुलाई 2001 की शाम मुशर्रफ ने ताजमहल देखा था.” केके मोहम्मद ने ताजमहल में उनकी विजिट कराई थी. मोहम्मद से परवेज मुशर्रफ की बेगम शीबा ने काफी सवाल किए थे. मुशर्रफ के ताजमहल विजिट के लिए माल रोड पर ताजगंज और फतेहाबाद के मकानों को एक रंग का पेंट कराया गया था.