खेल

BRH Vs MLS BBL 2023 Colin Munro 99 Runs Against Melbourne Stars Big Bash League 2023

Big Bash League 2023-24: ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को बिग बैश लीग 2023-24 के पहले मुकाबले में 103 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 99 रन बनाए. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली टीम मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. मुनरो इससे पहले भी कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. मुनरो के साथ-साथ मैक्स ब्रायंट ने भी शानदार बैटिंग की. उन्होंने 3 चौके लगाए.

दरअसल मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान ब्रिस्बेन हीट के लिए कप्तान ख्वाजा और मुनरो ओपनिंग करने पहुंचे. ख्वाजा 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मुनरो आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 99 रन बनाए. मुनरो की इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया. उनके साथ खिलाड़ी मैक्स ब्रायंट ने नाबाद 15 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके भी लगाए.

अहम बात यह रही कि मुनरो ने वर्ल्ड कप विनर टीम के खिलाड़ी को धोया. उन्होंने मैक्सवेल की टीम के खिलाड़ियों की जमकर धुलाई की. इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से हार का सामना करना पड़ा. उसके गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. जोएल पेरिस ने 4 ओवरों में 46 रन दिए. मैक्सवेल ने 3 ओवरों में 44 रन दिए. वे सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उसामा मीर ने 2 ओवरों में 20 रन दिए. 

बता दें कि यह बिग बैश लीग 2023 का पहला मुकाबला था. अब अगला मैच शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का क्वालीफायर मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं नॉकआउट मुकाबला 20 जनवरी को आयोजित होगा. इसके बाद चैलेंजर मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. फाइनल मैच 24 जनवरी को आयोजित होगा. इन मुकाबले के वेन्यू का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : BBL 2023-24: बिग बैश लीग के पहले मुकाबले में हार गई मैक्सवेल की टीम, बुरी तरह फ्लॉप हुए स्टोइनिस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button