उत्तर प्रदेशभारत

क्या बदलेगा लखनऊ का नाम? मेयर ने बता दी पूरी सच्चाई | Lucknow Name change Issue mayor Sushma Kharkwal said No proposal for this

क्या बदलेगा लखनऊ का नाम? मेयर ने बता दी पूरी सच्चाई

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ नगर निगम के कार्यकारणी की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक में लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे. साथ ही लखनऊ नगर निगम के सभी पार्षद कार्यकारणी बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में राजधानी लखनऊ के लिए कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों के बीच खास चर्चा होने की उम्मीद है.

माना जा रहा है कि गोमतीनगर नगर स्टेशन का नाम बदल कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी किया जा सकता है. इस प्रस्ताव को लेकर इस बैठक में खास चर्चा होने की उम्मीद है. साथ ही पुराने लखनऊ के रूमी गेट पर महिलाओं के लिए शौचालय बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. इस विषय पर भी नगर निगम के पार्षद और अधिकारी कुछ अहम फैसला ले सकते हैं,

मीटिंग से निकल कर मीटिंग ने कही ये बात

नगर निगम की कार्यकारणी की बैठक से निकल कर मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि ये नगर निगम के लेवल की बात नहीं है. ये सब अफवाह की बाते हैं. इसके बाद से साफ हो गया कि फिलहाल अभी लखनऊ का नाम नहीं बदलने वाला है.

ये भी पढ़ें

सीएम योगी ने बदले कई जिलों और स्टेशन के नाम

बता दें कि लखनऊ में नाम बदले जाने को लेकर इससे पहले पूर्व मेयर सयुंक्ता भाटिया ने भी इस मुद्दे को उठाया था. योगी सरकार इससे पहले भी कई जिलों का नाम बदल चुकी है. इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर किया जा सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button