खेल

IND Vs BAN 2nd Test Is Team India Play Second Test With New Captain Know The Fitness Update Of KL Rahul

KL Rahul Injury Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को चोट आई थी. जिसके बाद लगातार यह खबर सामने आ रही थी कि राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में आज हम आपको मैच से पहले केएल राहुल के चोट से जुड़ी बड़ी अपडेट देंगे.

विक्रम राठौर ने दी राहुल की चोट की बड़ी अपडेट
भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल के चोट की अपडेट देते हुए बताया कि ‘वह देखने में ठीक लग रहा है. डॉक्टर्स उस पर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक है’. आपको बता दें कि केएल राहुल मैच की पूर्व संध्या पर बैटिंग की प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से थ्रोडाउन ले रहे थे. थ्रोडाउन के दौरान ही गेंद उनके हाथ में लगी जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की सहायता लेनी पड़ी.

राहुल नहीं होंगे तो कौन करेगा कप्तानी
बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे केएल रहुल अगर दूसरे टेस्ट मैच में फिट नहीं होते हैं तो फिर चेतेश्वर पुजारा को टीम की कप्तानी मिल सकती है. फिलहाल पुजारा टीम के उप-कप्तान हैं तो फिर मैच में उन्हें ही कप्तानी मिलने की संभावना दिख रही है. ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम में दो और कप्तानी के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल पुजारा को कप्तानी मिलने की संभावना सबसे अधिक है. वहीं राहुल के जगह पर टीम के प्लेइंग इलेवन में अभिमन्यू ईश्वरन को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अभिमन्यू ईश्वरन टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेल सकते हैं. उन्होंने अभी भारत ए के लिए बांग्लादेश ए के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी.  

यह भी पढ़ें:

News Reels

Ranji Trophy 2022-23: पांच सेशन में ही गिरे 24 विकेट, पिच को खतरनाक बताकर टीम ने बल्लेबाजी से किया इंकार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button