मनोरंजन

Imran Khan ready to live in with Lekha Washington said I have been living alone for 5 years | गर्लफ्रेंड संग रहने के लिए नया घर ढूंढ रहे Imran Khan, कहा

Imran Khan Confirms Moving In: एक्टिंग से ब्रेक लें चुके एक्टर इमरान खान आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इमरान खान इन दिनों एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने अवंतिका मलिक से शादी की थी. हालांकि सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था.

साल 2019 के दौरान इमरान और अवंतिका के रिश्ते में दरार पड़ गई थी. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. फिर बाद में इमरान ने लेखा को डेट करना शुरू किया था. अब दोनों की डेटिंग को लगभग पांच साल पूरे हो चुके है. कई मौकों पर एक्टर ने लेखा संग रिश्ते पर बात की है.

एक बार फिर से उन्होंने इस रिश्ते पर अपनी बात रखी. इमरान खान ने कॉमेडियन रौनक राजानी संग बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि, ”मेरे रिश्ते की स्थिति यह है कि मैं किसी को देख रहा हूं. मैं इस समय एक नए अपार्टमेंट में जाने के बारे में सोच रहा हूं. मैं पिछले पांच सालों से अकेला रह रहा हूं.”

गर्लफ्रेंड संग रहने के लिए नया घर ढूंढ रहे Imran Khan, कहा- 'मैं अब बूढ़ा हो गया हूं, काफी समय हो गया है

जब इमरान से सवाल किया गया कि, ”क्या वे (इमरान खान और लेखा वाशिंगटन) एक साथ रह रहे हैं ? जवाब में अभिनेता ने बताया कि, ”हम एक साथ नए अपार्टमेंट में जाने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि इमरान और लेखा साथ नहीं रहते है हालांकि अब दोनों जल्दी एक साथ रहने वाले हैं. एक्टर ने लेखा को लेकर कहा कि उन्होंने इस बारे में बात की. मुझसे कहा कि, मैं तुम्हारे साथ रहूंगी, यार तो, मैं ऐसा था, ‘क्यों नहीं? काफी समय हो गया.”

मैं अब बूढ़ा हो गया हूं

तलाक के बाद आए बदलाव पर इमरान ने कहा कि, ”प्रोसेस जारी है. जो लोग, जिन्होंने इस तरह का काम किया है, वे जानते हैं कि इसमें क्या अजीब है. बात यह है कि मैं अब बूढ़ा हो गया हूं और मैंने असल में अपने तरीके से सेटल होने में काफी समय बिताया है. मैं पिछले पांच सालों से अकेला रह रहा हूं. मैं बहुत कम सोचने लगा था. जितनी कम चीजें, उतनी कम चीजें जो मैं संभवतः अपने घर पर रख सकता था.”


इससे पहले इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ”अब जब हम एक साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो मुझे लगता है, ‘ठीक है, हमें और चीजों की जरूरत है.” लेखा कहती है कि, ”हमें अलग-अलग प्रकार की ड्रिंक्स पीने के लिए गिलासों की जरूरत है. लेकिन मैं कहता हूं कि, ”लेकिन मेरा मग बहुत अच्छा है, इसमें सब कुछ समा जाता है. तुम्हें कितने गिलास चाहिए.”

लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे लेखा और इमरान

कोरोना महामारी के दौरान जब देशभर में लॉकडाउन लगा था तबसे इमरान और लेखा का रिश्ता चल रहा है. दोनों को एक दूसरे को डेट करते हुए करीब पांच साल हो गए है. पांच साल की डेटिंग के बाद अब दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए तैयार है. फिलहाल वे किसी अपार्टमेंट की तलाश में हैं.

 यह भी पढ़ें: ‘Chandu Champion’ के BTS वीडियो में दिखी कार्तिक आर्यन और कबीर खान की मेहनत, जानें कब रिलीज होगी फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button