उत्तर प्रदेशभारत

टॉयलेट में घुसा था तेंदुआ, बच्चों ने देखा तो मचा हड़कंप; सफारी टीम ने पांच घंटे बाद किया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर थाने के अतंर्गत एक स्कूल में तेंदुआ पहुंचने से हड़कंप मच गया. पंचायत भवन के टॉयलेट में तेंदुआ एक कोने में बैठा हुआ था. जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने टॉयलेट का गेट बंद किया. वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सफारी की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. वहीं पंचायत भवन के टॉयलेट में तेंदुआ मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

इटावा जिले के चकरनगर थाना के ग्राम ददरा के पंचायत भवन परिसर में बने टॉयलेट में तेंदुआ आकर घुस गया. टॉयलेट का दरवाजा खुला होने की वजह से तेंदुआ उसी में बैठ गया. वहीं पंचायत भवन के पास बने स्कूल के बच्चे जब पंचायत भवन परिसर में इंटरवल होने पर खेलने पहुंचे तो उन्होंने देखा की टॉयलेट में तेंदुआ बैठा है. वहीं तेंदुआ बच्चों को आता देख गुर्राने लगा. तेंदुआ को देख बच्चे डर गए और दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बाद इसकी सूचना गांव के लोगों को दी.

टॉयलेट में बैठा था तेंदुआ

स्कूल के बच्चे टॉयलेट में तेंदुआ को देख घबरा गए और गेट को बंद कर दिया. इसके बाद स्कूल के टीचर और गांव के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी सफारी के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद पंचायत भवन के परिसर में पहुंची सफारी की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू किया. वहीं तेंदुआ मिलने से लोगों में दहशत है.

एसडीएम समेत पहुंचे कई अधिकारी

ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया, सीओ रामबदन मौर्य, सेंचुरी विभाग के वार्डन कृष्णचंद्र शेखर सहित उनकी टीम पहुंच गई. वहीं रेस्क्यू के लिए सफारी की बुलाया गया था. शाम पांच बजे पहुंची सफारी टीम ने कुछ ही देर में तेंदुआ को रेस्क्यू कर लिया. लोगों ने कहा कि गनीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई. बच्चे अक्सर इंटरवल के दौरान पंचायत भवन के परिसर में खेलने के जाते हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button