IPL Auction 2023 Rcb Wants Wanindu Hasaranga Back Up Bidding For Adil Rashid Adam Zampa

IPL Mini Auction 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को साल 2008 से लेकर अब तक अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है. इस दौरान टीम कई बार प्लेऑफ के अलावा फाइनल में भी पहुंची लेकिन ट्रॉफी से दूर रही. लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी करने वाले विराट कोहली भी टीम को फाइनल नहीं जिता पाए. बीते सीजन फ्रेंचाइजी ने फाफ डुप्लेसी की कप्तान बनाया लेकिन वह भी किस्मत पलटने में नाकाम रहे. आरसीबी में हमेशा एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन खिताब नहीं जिता पाए. अब एक बार फिर आरसीबी की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर होंगी. इंडियन प्रीमियर 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. ऐसे में फ्रेंचाइजी अपने दल में क्वालिटी स्पिनर को शामिल कर बॉलिंग को और पैना बनाना चाहेगी.
हसरंगा के बैक-अप की तलाश
युजवेंद्र चहल के जाने के बाद आरसीबी के स्पिन डिपार्टमेंट में खाली पन आ गया था. बीते सीजन में उस कमी को वानेंदु हसरंगा ने बहुत हद तक पूरा किया. हसरंगा आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. उनकी काबिलियत को देखते हुए इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हसरंगा को रिटेन किया है. लेकिन टीम में हसरंगा को बैक-अप करने वाले गेंदबाज की कमी है. टीम में शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर और कर्ण शर्मा स्पिन विकल्प के रूप में मौजूद हैं. लेकिन इनका स्तर हसरंगा जैसा नहीं है. कर्ण बीते सीजन ज्यादातर बेंच पर नजर आए थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें यह मानकर खरीदा था कि वह जिस टीम में रहते हैं वह खिताब जीत जाती है. लेकिन बीते सीजन कर्ण शर्मा के रहते आरसीबी खिताब से दूर रही.
आदिल रशीद/एडम जांपा पर नजर
News Reels
आईपीएल 2023 के लिए अगर आरसीबी अपनी टीम में स्पिन गेंदबाजी में पैनापन लाना चाहती है तो वह आदिल रशीद या एडम जांपा पर बोली लगा सकती है. आदिल रशीद के पास टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. इसके अलावा आरसीबी अपने टीम के पुराने खिलाड़ी एडम जांपा के बारे में भी सोच सकती है. बीते साल मेगा ऑक्शन में जांपा अनसोल्ड रहे थे. अगर रशीद या जांपा में से आरसीबी किसी एक को नीलामी में खरीदता है तो फिर उसकी स्पिन बॉलिंग में और धार आ जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में ओवरसीज खिलाड़ियों के लिए दो स्लॉट बाकी हैं.
यह भी पढ़ें: