विश्व

Facebook And YouTube Unban Donald Trump Account

America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो साल बाद उनका फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट वापस मिल गया है. इस बात से ट्रंप खुद गदगद हैं. सोशल मीडिया एकाउंट्स पर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद ट्रंप ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने शुक्रवार को पहला फेसबुक पोस्ट किया, “आई एम बैक”. दरअसल, छह जनवरी, 2021 को हुए कैपिटल हिल दंगे पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया था. 

प्रतिबंध हटाए जाने के बाद ट्रंप ने जो क्लिप फेसबुक पर पोस्ट की है, वह 2016 के चुनाव की लग रही है. जब ट्रंप ने अपनी जीत के बाद भाषण दिया था. बता दें कि ट्रंप की यूट्यूब और फेसबुक पर वापसी पूरे दो साल बाद हुई है. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति अपने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लौटना, उनके लिए सुखद कहा जा सकता है. 

यूट्यूब ने बैन हटाते हुए क्या कहा 

हाल ही में यूट्यूब ने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी कि डोनाल्ड जे. ट्रंप चैनल अब प्रतिबंधित नहीं है. नए कंटेंट अपलोड कर सकते हैं. हमने चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रमुख राष्ट्रीय उम्मीदवारों से समान रूप से सुनने के अवसर को संतुलित करते हुए, वास्तविक दुनिया की हिंसा के निरंतर जोखिम का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया है. 

 फेसबुक और यूट्यूब पर किया वीडियो शेयर 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि इतना लंबा इंतजार कराने के लिए माफी चाहता हूं. बहुत ही जटिल प्रक्रिया है.

ऐसे बैन हुआ था एकाउंट्स 

दरअसल, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने अपने पोस्ट के जरिए धांधली का आरोप लगाया था. इसके बाद दंगे भड़क गए थे. फिर फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब ने उनके अकाउंट को बैन कर दिया था. हालांकि एलन मस्क के ट्विटर को टेक ओवर करने के बाद ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप क्या होंगे गिरफ्तार? अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने खुद किया ये दावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button